ब्लैक लिस्ट में शामिल यूपी बोर्ड के 433 कॉलेज, 2020 की परीक्षा में नहीं बनाए जाएंगे केन्द्र

Edited By Ajay kumar,Updated: 10 Nov, 2019 12:22 PM

433 colleges of up board included in black list centers not be made in 2020

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2020 में होने वाले कॉलेजों की डिबार सूची जारी कर दी है। जिसमें बोर्ड प्रशासन ने प्रदेश भर के 433 माध्यमिक कॉलेज को डिबार करते हुए इस वर्ष परीक्षा...

प्रयागराज:  माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2020 में होने वाले कॉलेजों की डिबार सूची जारी कर दी है। जिसमें बोर्ड प्रशासन ने प्रदेश भर के 433 माध्यमिक कॉलेज को डिबार करते हुए इस वर्ष परीक्षा केंद्र नहीं बनाने का निर्णय लिया है। इस काली सूची में नंबर एक पर अलीगढ़ जिला है, जबकि दूसरे नंबर पर प्रतापगढ़ है। बोर्डप्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर इसकी सूचना दे दी है।

कौन-कौन से जिले काली सूची में शामिल-
बता दें कि काली सूची 433 में सबसे अधिक अलीगढ़ 72, प्रतापगढ़ 41, आजमगढ़ 25, प्रयागराज 24, आगरा 22, बलिया 21, मथुरा 20, गाजीपुर 14, मऊ 10, हाथरस 10 और कौशांबी में 3 कालेजों को डिबार किया गया है। वहीं पहले पूरब के जिलों में ही यह संख्या अधिक होती थी,  लेकिन अब पश्चिम में भी ऐसे जिलों की संख्याबढ़ी है। बोर्ड प्रशासन अब जल्द ही परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर आपत्तियां मांगने की तैयारी में है,  जो हर जिले में होगी। वहीं यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

जानिए क्या है मामला?
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2020 के लिए शासन पिछले माह ही लिस्ट जारी कर चुका है, जिसके अनुरूप सभी कॉलेजों से आधार भूत सुविधाओं का ब्योरा लिया। इसी माह परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी करनी थी, लेकिन यह कार्य बिना डिबार लिस्ट फाइनल किए संभव नहीं था। इसलिए बोर्ड ने पिछले वर्ष की परीक्षा और पिछले वर्षों की परीक्षा में डिबार सूची पर मंथन कर उसे अनुमोदन के लिए शासन को भेजा। जिस पर मुहर लगते ही शनिवार शाम को वेबसाइट पर डिबार सूची जारी कर दी गई है।सूची में लगभग सभी जिलों का जिक्र है, क्योंकि हर जिले में 2019 परीक्षा में ऐसे कालेज रहे हैं, जो परीक्षा के दौरान गड़बड़ी होने पर डिबार किए गए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!