स्वामी प्रसाद मौर्य के फिर बिगड़े बोल, कहा- बीजेपी का ड्रामा था अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 24 Jan, 2024 12:07 PM

ramlala pran pratistha in ayodhya was bjp drama said swami prasad maurya

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विवादित बयान दि...

Ghazipur: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्‍या में 22 जनवरी को जो कार्यक्रम हुआ, वो बीजेपी का निजी कार्यक्रम था। इसके कारण अन्‍य राजनैतिक पार्टियों ने दूरी बनायी, अब तो कोई भी अयोध्या जा सकता है, जो भगवान के रुप में स्थापित हैं, उसके अंदर प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हम कौन हैं। कल का कार्यक्रम धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बीजेपी का राजनैतिक ड्रामा था।
PunjabKesari
कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौर्य ने कहा कि अपने परिवार में मरने वालों की लाशों में प्राण प्रतिष्ठा कर दो, वो अमर हो जाएंगे। यदि प्राण प्रतिष्ठा करने से पत्थर सजीव हो जाए, तो कोई जीवित क्यों नहीं हो सकता, जो खुद भगवान हैं, सबका कल्याण करते हैं। हम इंसान की क्या हैसियत उनकी प्राण प्रतिष्ठा कर सके। ये सब ढोंग और आडम्बर है। इसका मतलब है हम भगवान के अस्तित्व को नकार रहे हैं। भगवान राम हजारों वर्ष से पूजे जा रहे हैं, उनके करोड़ों भक्त हैं।

PunjabKesari
मौर्य ने कहा कि सालों से करोड़ों लोग उन्हें(श्रीराम) अपना आराध्य मानते हैं। ऐसे में उनके प्राण प्रतिष्ठा का कोई औचित्य नहीं था। अभी मंदिर पूरी तरीके से निर्मित नहीं हुआ है। मंदिर का निर्माण आधा ही हुआ है। सभी शंकराचार्यों ने भी यह बात कही कि आधे-अधूरे निर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करने का कोई औचित्य नहीं है। 
PunjabKesari
वहीं, मायावती के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पहले भी बीएसपी सुप्रीमो मायावती का सम्मान किए और आगे भी उनका सम्मान करते रहेंगे। मायावती क्या बोलती हैं ये वो जानें लेकिन, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हमेशा उन्हें सम्मान दिया है। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने उन्हें गठबंधन में शामिल होने के लिए प्रस्ताव रखा है। मायावती आएं। उनका स्वागत है। वह क्यों नहीं आ रही हैं इसका जवाब वही दे सकती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!