Firozabad News: ऑपरेशन के बाद पेट में छोड़ा तौलिया, लापरवाही के मामले में प्राचार्य और असिस्टेंट प्रोफेसर कोर्ट में तलब

Edited By Anil Kapoor,Updated: 31 Mar, 2024 10:13 AM

firozabad news careless doctor left towel in woman s stomach

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के  न्यायाधीश हरवीर सिंह ने मेडिकल काॅलेज फिरोजाबाद की प्राचार्य संगीता अनेजा और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिव्या चौधरी का रिवीजन खारिज किया और अवर न्यायालय का सम्मन आदेश को सही पाया। मामला फिरोजाबाद के...

(अरशद अली)Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के  न्यायाधीश हरवीर सिंह ने मेडिकल काॅलेज फिरोजाबाद की प्राचार्य संगीता अनेजा और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिव्या चौधरी का रिवीजन खारिज किया और अवर न्यायालय का सम्मन आदेश को सही पाया। मामला फिरोजाबाद के मेडिकल काॅलेज का है। थाना दक्षिण क्षेत्र गौतम नगर हिमांयूपुर निवासी नीतेश कुमार भारद्वाज की पत्नी अंकिता भारद्वाज का आरोप है कि वह 22 फरवरी 2021 को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती हुई। वहां पर डाक्टरों व तकनीशियनों ने उनका ऑपरेशन किया था। इससे उनके बच्ची का जन्म हुआ।

पीड़िता ने डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रसव के बाद ऑपरेशन के दौरान अंकिता भारद्वाज की हालत अधिक गंभीर हो गई। तब उक्त अस्पताल के डाॅक्टरों से इलाज के लिए पूरी कोशिश की और अधिकारियों से शिकायत की ओर सीएमओ द्वारा पीड़िता के इलाज के लिए कमेठी गठित की। यह भी कहा गया कि ऑपरेशन के दौरान हुई खामियों के लिए डाॅक्टरों की टीम सामूहिक रूप से जिम्मेदार है। पीड़िता का आरोप है कि फिरोजाबाद में ऑपरेशन के दौरान उसके पेट में तौलिया व अन्य सामान रह गया था। इससे उसकी हालत खराब हो गई।

पीड़िता ने संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ सीजेएम न्यायालय में दायर किया परिवाद
बताया जा रहा है कि पीड़िता ने संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ सीजेएम न्यायालय में परिवाद दायर किया। इसमें सीजेएम मिनाक्षी सिंहा ने 14 अगस्त 2023 को आदेश पारित करते हुए डाॅक्टरों को लापरवाही बरतने के मामले में संज्ञान लेते हुए तलब किया। डॉक्टर दिव्या चौधरी ने उक्त आदेश के विरुद्ध जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरवीर सिंह की न्यायालय में रिवीजन दायर किया। न्यायाधीश हरवीर सिंह ने अवर न्यायालय सीजेएम का आदेश सही पाते हुए रिवीजन को निरस्त कर दिया। पीड़िता की ओर से धर्म सिंह यादव एडवोकेट ने पैरवी की। अधिवक्ता ने बताया कि मेडिकल काॅलेज की प्राचार्य संगीता अनेजा और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिव्या चौधरी के विरुद्ध अलग-अलग परिवार दायर किए गए थे। दोनों के रिवीजन निरस्त हो गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!