मोदी के खिलाफ मैदान में उतरे सपा प्रत्याशी तेज बहादुर पर मंडराया खतरा

Edited By Ajay kumar,Updated: 30 Apr, 2019 05:29 PM

election commition notice for varanasi sp candidate tej bahadur yadav

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरंद्र मोदी के खिलाफ गठबंधन की तरफ से सपा प्रत्याशी तेज बहादुर यादव के चुनाव लडऩे पर खतरा मंडराने लगा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

वाराणसी: वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गठबंधन प्रत्याशी तेज बहादुर यादव के चुनाव लडऩे पर खतरा मंडराने लगा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। चुनाव आयोग ने तेज बहादुर यादव द्वारा नामांकन में दिए गए हलफनामे में नौकरी से त्यागपत्र के लिए दो अलग-अलग वजह बताई है। चुनाव आयोग ने कल यानि बुधवार को 11 बजे तक जवाब देने के लिए कहा है। साथ ही ये भी हिदायत दी गई है कि अगर मामले को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो नामांकन खारिज हो सकता है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन बड़े ही नाटकीय ढंग से समाजवादी पार्टी ने तेजबहादुर यादव को अपना कैंडिडेट घोषित कर नामांकन भी दाखिल करवा दिया। वाराणसी सीट से पहले से घोषित सपा प्रत्याशी शालिनी यादव ने भी नामांकन किया। उन्हें ये भी नहीं पता कि समाजवादी पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है। नामांकन के बाद जब उन्हें टिकट कटने की बात पता चली तो वह हैरान हो गईं। 
PunjabKesari
मालूम हो बीएसएफ के जवान रहे तेज बहादुर पिछले साल जम्मू-कश्मीर में तैनात जवानों को खराब खाना दिये जाने की शिकायत वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद चर्चा में आये थे। उन्हें झूठे आरोप लगाने के आरोप में जुलाई 2018 में बर्खास्त कर दिया गया था। इस लोकसभा चुनाव में उन्होंने वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लडऩे का फैसला किया था। वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लड़ रहे तेजबहादुर को कई पार्टियों का समर्थन मिल रहा है। तेज बहादुर यादव पिछले कई दिनों से पीएम मोदी के खिलाफ जोरदार प्रचार कर रहे हैं। चुनाव लडऩे के लिए जाते वक्त उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि यह लड़ाई असली चौकीदार और नकली चौकीदार के बीच है। 


 

 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!