यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, नकल मत करना वरना जाओगे जेल

Edited By ,Updated: 11 Jan, 2016 12:59 PM

meerut uttar pradesh board examination

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थियों को अब जेल की हवा खानी पडेगी...

मेरठ:  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थियों को अब जेल की हवा खानी पडेगी। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को नकल विहीन परीक्षाएं कराने के लिए सख्त कदम उठाने की हिदायत दी गई है।

अफसरों को परीक्षा कराने वाले शिक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों की विशेष सुरक्षा के भी निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च को खत्म होंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान पिछले बरसों में सामूहिक नकल की शिकायतों को देखते हुए शासन ने इसे रोकने के लिए कड़ी चौकसी बरतने को कहा गया है।

 जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण, अधिनियम1998 के तहत परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग, प्रश्नपत्रों की गोपनीयता भंग करने और ड्यूटी करने वाले शिक्षकों पर हमला करने को संज्ञेय अपराध घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट और डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को परीक्षा के दौरान लगातार निरीक्षण करते रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।

सामूहिक नकल की जानकारी मिलने पर उस पाली की परीक्षा निरस्त करने की सिफारिश सक्षम अधिकारियों को भेजी जाए। सूत्रों ने आज यहां बताया कि सीटिंग प्लान में गड़बड़ी मिलने पर केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा गया है। परीक्षा केंद्र के आसपास 200 मीटर की परिधि में धारा144 लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी जगह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसमें शिक्षा विभाग और पुलिस के अधिकारियों के अलावा समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों को शामिल करने के लिए भी कहा गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!