योगी के परिवार को जान का खतरा, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Edited By ,Updated: 25 Mar, 2017 07:16 PM

yogi family life risk police increased security

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राजपाट संभालने के बाद लखनऊ से सैंकड़ों किलोमीटर दूर उनके गांव में पुलिस की चहलकदमी बढऩे जा रही है।

देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राजपाट संभालने के बाद लखनऊ से सैंकड़ों किलोमीटर दूर उनके गांव में पुलिस की चहलकदमी बढऩे जा रही है। पोड़ी जिले में रहने वाले योगी के परिवार की जान को खतरा देखते हुए जिला पुलिस ने वाई श्रेणी की सुरक्षा बढ़ाने के लिए शासन को पत्र लिख दिया है। दरअसल योगी के कई निर्णय कट्टरपंथियों को नागवार गुजर रहे हैं, जिसके चलते उनके परिवार को जान का खतरा है। इन्हीं सब को देखते हुए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का पुलिस महकमा सजग हो गया है। उत्तराखंड के पौड़ी में रहने वाले योगी के माता-पिता और भाई की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यूपी के मुख्यमंत्री की सक्रियता और उनके द्वारा लिए जा रहे ताबड़तोड़ निर्णयों के चलते असमाजिक तत्व उनके परिवार को निशाना बना सकते हैं। शायद यही कारण है कि पोड़ी जिला प्रशासन और उत्तराखंड सरकार अपनी और से योगी के परिवार की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरतना चहाती।

योगी उत्तराखंड के जनपद पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक के पेचूर गांव में पैदा हुए हैं और आज भी उनके माता-पिता पौड़ी में ही रहते हैं। योगी को उनके हिंदुत्ववादी छवि की वजह से हमेशा जान का खतरा बना रहता है। अब तक किसी को उनके परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, इसलिए परिवार को लेकर किसी तरह की सिक्योरिटी थ्रेट नहीं थी लेकिन योगी के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद अचानक सुर्खियों में आए उनके परिवार की जान को भी अब खतरा है। इसलिए उनके परिवार को सुरक्षा देना भी जरुरी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!