किसानों के चेहरे पर दिखनी चाहिए खुशहाली, पीएम भी कहते हैं खुशहाल करो: योगी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Sep, 2017 06:42 PM

should be seen on the faces of farmers  pm also says happy  yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को राहत देने के लिए सर्वेक्षण कराकर मुआवजा राशि वितरित किए जाने की आज घोषणा की है।

मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को राहत देने के लिए सर्वेक्षण कराकर मुआवजा राशि वितरित किए जाने की आज घोषणा की है। योगी यहां दीनदयाल धाम (नगला चंद्रभान) में भारतीय जनता पार्टी की मात्रृ संस्था जनसंघ के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष की समाप्ति पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा, ‘यह सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद की सोच के अनुसार गांव, गरीब और किसानों के हितों के लिए काम करने वाली है और हमको मालूम है कि प्रदेश के किसानों की हालत बहुत खराब है। इसलिए प्रदेश में कर्जे के बोझ से दबे किसानों को राहत प्रदान करने के लिए ‘ऋण मोचन योजना’ प्रारंभ की गई जिसके तहत 86 लाख किसानों को एक लाख तक की ऋण माफी देने का काम किया जा रहा है।’  

किसानों के चेहरे पर दिखनी चाहिए खुशहाली 
उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस वर्ष औसत वर्षा में भारी कमी आने का उल्लेख करते हुए कहा, ‘आगरा एवं अलीगढ़ सहित इस क्षेत्र के कई जनपदों में किसान सूखे से जूझ रहे हैं। इसलिए हमने ताकीद कर दी है कि नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाए और सर्वेक्षण कराकर जल्द से जल्द मुआवजा राशि बांटने की प्रक्रिया शुरू की जाए।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘किसानों के चेहरे पर खुशहाली दिखनी चाहिए। प्रधानमंत्री भी कहते हैं कि किसानों की आय दुगुनी करो। उन्हें हर प्रकार से खुशहाल करो। शासन की योजनाओं में उन्हें भागीदार बनाओ। उन्हें इन योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए और हम यही कर रहे हैं।’ 

आलू किसानों को नहीं मिल पा रहा पूरा लाभ...
उन्होंने बेहतर उपज के बाद भी आलू किसानों को पूरा लाभ न मिल पाने के चलते सरकार द्वारा पहली बार ‘आलू खरीद योजना’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमने पूरा प्रयास किया। मगर हम जानते हैं कि किसानों को आलू का पूरा लाभ तब तक नहीं मिल पाएगा, जब इस क्षेत्र में आलू की कोई ‘प्रोसेसिंग यूनिट’ नहीं लगेगी।’ उन्होंने ‘फूड प्रोसेसिंग’ के क्षेत्र में रुचि लेने वालों से कहा, ‘हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं और केंद्र सरकार भी इस मामले में अच्छी-खासी मदद करने के लिए तैयार है। यदि ऐसा होता है तो यह क्षेत्रीय किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा।’   

ब्रज क्षेत्र में खारे पानी की समस्या का दिया सुझाव 
योगी ने ब्रज क्षेत्र में खारे पानी की समस्या की बात उठाते हुए उपाय सुझाया, ‘अगर खेत-तालाब योजना, चेक डैम निर्माण, रेन वाटर हार्वेसिं्टग व सघन वृक्षारोपण की मदद से हम इस समस्या का निदान निकाल सकते हैं। इसलिए इन कार्यों को अगर जनान्दोलन के रूप में किया जाए तो जल्द ही अच्छे परिणाम मिलने लगेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘पेयजल संकट के समाधान के लिए केंद्र सरकार ने ‘नमामि गंगे’ परियोजना प्रारंभ की है। यमुना भी उसी का हिस्सा है। इसमें यमुना की भी शुद्धता होनी चाहिए। उसकी अविरलता, निर्मलता के लिए सभी को ङ्क्षचता करनी चाहिए। ऐसा होगा है तो हर गांव को मीठा पानी पहुंचा सकेंगे। इस योजना में धनराशि की पर्याप्त व्यवस्था है। इसलिए समाज के हर वर्ग को इससे जुडऩा चाहिए।’   

दीनदयाल उपाध्याय कन्या महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा 
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर दीनदयाल धाम व उसके आसपास के गांवों की बालिकाओं को उच्च शिक्षा की सुविधा मुहैया कराने के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर एक कन्या महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘दु:ख की बात है कि इस क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए 14...15 किमी तक जाना पड़ता है। मगर अब ऐसा नहीं होगा। सरकार उनके लिए यहीं एक डिग्री कालेज की स्थापना करेगी।’ 

पर्यटन विभाग के लिए नए विकास कार्यों का किया शिलान्यास 
उन्होंने दीनदयाल धाम व उसके आसपास के इलाके में पर्यटन विभाग के पांच करोड़ रूपये की लागत से कई नए विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। इनमें पहले से स्थापित सरोवर का उच्चीकरण, एक मुक्ताकाशी रंगमंच, बगीचा, चिल्ड्रेन पार्क, कई शौचालय निर्माण, पाथ-वे, उद्यानीकरण, नलकूप, जल संधारण प्रकल्प, प्रकाश व्यवस्था एवं प्रवेश द्वार आदि शामिल हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा हाल में गठित ‘ब्रज तीर्थ विकास परिषद’ का औचित्य बताते हुए कहा, ‘इसके माध्यम से सरकार ब्रज से युवाओं का पलायन रोकेगी। उनके लिए स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के साधन मुहैया कराने के प्रयास करेगी। रोजगार की व्यापक संभावनाओं को तलाश कर बेरोजगारों की बदहाली दूर करने का काम करेगी।’  

ब्रजभूमि बड़ी ही श्रद्धा एवं पवित्रता की धरती
उन्होंने बताया, ‘देश और दुनिया के सनातन हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए ब्रजभूमि बड़ी ही श्रद्धा एवं पवित्रता की धरती रही है। मान्यता है कि अगर कोई पशु-पक्षी बनकर भी यहां रह जाए, तो उसका जीवन धन्य हो जाता है। इसलिए सरकार इस क्षेत्र का विकास यहां की जनमान्यताओं को ध्यान में रखते हुए ही उसके पुरातन एवं आध्यात्मिक स्वरूप को अक्षुण्ण रखते हुए ही करने का प्रयास कर रही है और इसमें केंद्र सरकार भी मदद करेगी।’ 

पं. दीनदयाल के सोच को पूरा करने की कोशिश में लगी केंद्र और प्रदेश सरकार
योगी ने 30 मिनट के भाषण में अधिक जोर इस पर रहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय की समाज के अंतिम पायदान पर खड़े सबसे गरीब व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की सोच के तहत ही कार्य कर रही हैं। इसके तहत तीन वर्ष पूर्व केंद्र में भाजपानीत सरकार बनाने वाले नरेंद्र मोदी भी अक्षरश: पं. दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन के अनुसार ही गांव, गरीब और किसान हितैषी योजनाओं को अमली जामा पहनाने का काम कर रहे हैं और योगी भी छह माह पूर्व बनी अपनी सरकार के माध्यम से यही काम उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं। 

केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ को जनता के सामने गिनाया
अपनी बात को सिद्ध करने के लिए योगी ने जन-धन योजना में देश के 30 करोड़ अत्यंत गरीब लोगों के बैंकों में खाते खुलवाने से लेकर 3 करोड़ गरीब माता-बहनों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन, बिजली रहित गांवों में बिजली आपूॢत व नए बिजली कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवासीय योजना में निर्धनों को अपनी छत मुहैया कराने जैसी तमाम योजनाओं का उल्लेख किया और उनसे प्रदेश को भी जोड़ा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!