कांग्रेस को उत्तर प्रदेश के चुनाव में नोटबंदी से मिलेगा राजनीतिक फायदा : सिब्बल

Edited By ,Updated: 28 Nov, 2016 01:13 PM

note bandi

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आज दावा किया कि ‘नोटबंदी’ से हो रही तकलीफों से पीड़ित आम जनता कांग्रेस की आेर रूख कर सकती है और उत्तर

लखनउ: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आज दावा किया कि ‘नोटबंदी’ से हो रही तकलीफों से पीड़ित आम जनता कांग्रेस की आेर रूख कर सकती है और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में यह साफ नजर आएगा।  


सिब्बल ने ‘भाषा’ से एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘नोटबंदी से आम आदमी को बहुत ज्यादा तकलीफ हुई है और इसका कांग्रेस को राजनीतिक फायदा मिलेगा। बात उत्तर प्रदेश के चुनाव की करें तो इस फैसले से जनता का वोट कांग्रेस के पक्ष में बढना तय है।’’  उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी का फैसला उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है लेकिन इसका अप्रत्याशित रूप से उलटा असर होगा।  सपा और बसपा द्वारा मुसलमानों से एकमुश्त वोट उनके पक्ष में देने की अपील के बारे में किये गये सवाल पर उन्होंने कहा कि धर्म या जाति के नाम पर वोट मांगना गलत है। 

 

‘‘चाहे हिन्दू हो या मुसलमान, धर्म के नाम पर वोट मांगना सही नहीं है। ये बात सही है कि सांप्रदायिक ताकतों को दूर रखने के लिए धर्म निरपेक्ष लोगों को एकजुट होना चाहिए लेकिन कोई धर्म के नाम पर वोट मांगे तो गलत है।’’ बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी क्या कोई गठबंधन होगा, इस सवाल पर सिबल ने कहा कि उस समय वह प्रयोग समय की जरूरत थी लेकिन उत्तर प्रदेश में वैसे हालात नहीं हैं।  नोटबंदी को जनता के खिलाफ लिया गया फैसला बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे आम जनता परेशानियों का सामना कर रही है लेकिन केन्द्र सरकार इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रही है। ‘‘केवल उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए ये फैसला किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये नहीं सोचा कि आम आदमी विशेषकर किसान रोजी रोटी कैसे कमाएगा। मजदूरों का क्या होगा ? थोक और फुटकर बाजार कैसे चलेगा ? ’’ 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!