UP निकाय चुनावः दूसरे चरण के लिए करीब 52 प्रतिशत हुआ मतदान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Nov, 2017 06:13 PM

voting ended in 25 districts for the second phase

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 25 जिलों में आज सुबह साढ़े 7 बजे से वोटिंग जारी है। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार हाे रहे दूसरे चरण का मतदान खत्म हाे गया। 25 जिलों के लिए हुई वोटिंग में कुल 24,622 मैदान में थे। वाेटिंग खत्म हाेने के साथ ही इन सभी प्रत्याशियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गई। कुल मिलाकर करीब 52 फीसदी वोटिंग हुई है। इससे पहले आज सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। 
 


PunjabKesari
 बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्रों में मतदान होने की वजह से दूसरा चरण सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसी तरह इटावा में मतदान होने की वजह से सपा के लिए भी यह चरण काफी मायने रखता है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार निकाय चुनाव के इस चरण में 25 जिलों के 6 नगर निगमों, 51 नगर पालिकाओं और 132 नगर पंचायतों में चुनाव होना है। इसमें कुल मिलाकर 189 निकायों के 3601 वार्डों में 13777 बूथों पर लगभग एक करोड 29 हजार लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में 6 महापौर पद के लिए 42 महिलाओं समेत 83 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। 51 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष पद के लिए 638 उमीदवार मैदान में हैं।
PunjabKesari
CCTV कैमरों से की जा रही निगरानी
राज्य चुनाव आयुक्त एस के अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर कई बूथों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। सभी चुनाव क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। दस प्रतिशत मतदान केन्द्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। प्रशासन ने शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए हैं। जिन जिलों में चुनाव होना है उनकी सीमाओं को सील किया गया है। कानून व्यवस्था को चाकचौबंद रखने की जिम्मेदारी 80 हजार सुरक्षाकर्मियों पर है, जिनमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 40 कंपनियां भी शामिल हैं।
PunjabKesari
LIVE UPDATE:-
- निकाय चुनाव में योगी कैबिनेट में मंत्री मोहसिन रजा ने डाला वोट
- भदोही: फर्जी वोटर अरेस्ट, फर्जी आधार कार्ड से डाल रहा था वोट
- वाराणसी: वार्ड 14 और 10 पर मतदान रूका, वापस लौट रहे लोग
गाजियाबाद कई EVM खराब, कवि नगर समेत कई वार्डों पर मशीन खराब, प्रशासनिक अधिकारी बदल रहे मशीन
- UP निकाय चुनाव: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्नी संग इलाहाबाद में डाला वोट
- यूपी स्थानीय निकाय चुनाव: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ से डाला वोट
- वाराणसीः बीजेपी से मेयर प्रत्याशी मृदुला जायसवाल ने किया आचार संहिता का उल्लंगन। बीजेपी का दुपट्टा डालकर बाहर निकलीं।
- शाहजहांपुर- तक्षशिला स्कूल पोलिंग बूथ पर फायरिंग से मचा हड़कंप।
- वाराणसी- पीएम मोदी के प्रस्तावक वीरभद्र निषाद का वोटर लिस्ट से गायब हुआ नाम।
- लखनऊ- पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र का वोटरलिस्ट में नाम गायब।
- फर्रुखाबाद- नौशाद नाम के निर्दलीय प्रत्याशी ने पोलिंग बूथ पर लहराया तमंचा।
- अलीगढ़- फर्जी वोट को लेकर 2 पक्षों में जमकर हंगामा और पत्थरबाजी।

3 बजे तक इन जिलो में इतने फीसदी रहा मतदान

जिला प्रतिशत
मुजफ्फरनगर 30.54%
गाजियाबाद 50.24%
गौतमबुद्ध नगर 51.30%
अमरोहा 65%
रामपुर 52.05%
पीलीभीत 55%
शाहजहांपुर  27.59%
अलीगढ़ 55.94%
मथुरा 43.30%
मैनपुरी 53.32%
फर्रूखाबाद 56.36%
इटावा 51%
ललितपुर 55.34%
बांदा 53.65%
इलाहाबाद 30.37%
लखनऊ 34.2%
सुल्तानपुर 58%
अम्बेडकर नगर 53.20%
बहराइच 49%
श्रावस्ती 60%
संतकबीरनगर 55.14%
देवरिया 40.29%
बलिया 10.25%
वाराणसी 19.8%
भदोही6 64.23%

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!