mahakumb

ड्राइवर सावधान! UP के इस जिले में 95 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द, क्या आपकी गाड़ी भी तोड़ रही है नियम?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Mar, 2025 09:02 AM

95 driving licenses cancelled in this district of up

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। दुर्घटनाओं में लगातार हो रही मौतों और घायल होने वालों की संख्या को देखते हुए विभाग ने अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाने वालों पर...

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। दुर्घटनाओं में लगातार हो रही मौतों और घायल होने वालों की संख्या को देखते हुए विभाग ने अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा है।

जिले में 95 ड्राइविंग लाइसेंस हुए रद्द
सूत्रों से मिली जानकारी के मताबिक, जनवरी महीने में करीब 95 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए थे, जिनका वाहन ओवरस्पीड, खतरनाक तरीके से चलाने या ओवरलोडिंग करने के कारण पकड़ा गया था। इसके अलावा ओवरलोडिंग वाले वाहनों पर जुर्माना भी लगाया गया। विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें ओवरस्पीड, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने और ओवरलोडिंग करने वालों पर कार्रवाई की गई।

जनवरी में सड़क हादसों की संख्या बढ़ी
जनवरी में हुए 39 सड़क हादसों में 2 महिलाओं समेत 24 लोगों की जान चली गई, जबकि एक महिला समेत 32 लोग घायल हुए। ये हादसे खासतौर पर चार थाना क्षेत्रों—नानौता, सरसावा, गंगोह और देवबंद में हुए हैं। विभाग ने इन हादसों पर कड़ी नजर रखते हुए कार्रवाई की है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

ओवरलोडिंग पर भी सख्ती
जनवरी में 50 मालवाहन जिनमें तीन बार से ज्यादा ओवरलोडिंग की गई, उनके परमिट को निरस्त करने की संस्तुति की गई। इनमें दूसरे मंडल और विभिन्न राज्यों के वाहन भी शामिल हैं।

बुढ़ाना में ट्रैक्टर-ट्राली का हादसा
बुढ़ाना कस्बे के बड़ौत मार्ग पर गन्ने से भरा एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़कों के किनारे खड़े पेड़ को तोड़ता हुआ कार गैराज में घुस गया। इस हादसे में गैराज में खड़ी कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, क्योंकि मौके पर मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को कब्जे में लिया और सड़कों पर जाम हटाया। फिलहाल, दोनों पक्षों के बीच नुकसान की भरपाई को लेकर वार्ता चल रही है।

नियमों के पालन के लिए अभियान जारी
विभागीय अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के हादसों को रोकने के लिए नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को कड़ी सजा दी जाएगी ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!