शाही शादीः 2 ट्रकों में भरकर देहरादून नगर निगम के कैंचिंग प्लांट भेजा गया औली से एकत्रित कूड़ा

Edited By Nitika,Updated: 24 Jul, 2019 12:01 PM

waste from auli sent to dehradun municipal corporation

उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जोशीमठ की नगरपालिका के द्वारा गुप्ता बंधुओं के विवाह समारोह के दौरान औली से एकत्रित किए गए जैविक कूड़े को 2 ट्रकों में भरवाकर देहरादून नगर निगम के कैंचिंग प्लांट के लिए भेज दिया है।

जोशीमठः उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जोशीमठ की नगरपालिका के द्वारा गुप्ता बंधुओं के विवाह समारोह के दौरान औली से एकत्रित किए गए जैविक कूड़े को 2 ट्रकों में भरवाकर देहरादून नगर निगम के कैंचिंग प्लांट के लिए भेज दिया है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी के दौरान औली में एकत्रित हुए जैविक और अजैविक कूड़े को नगर पालिका परिषद के द्वारा 29 जून तक साफ कर दिया गया था। नगर पालिका के ईओ एसपी नौटियाल ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर चमोली की जिलाधिकारी के द्वारा उन्हें मंगलवार को एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसके अन्तर्गत औली में विवाह समारोह के दौरान एकत्रित हुए जैविक कूड़े को नगर पालिका द्वारा एकत्रित करके अपने डिस्पोजल प्लांट में लाया गया था उसे दोबारा इकट्ठा कर 2 ट्रकों में भरकर देहरादून नगर निगम के कैंचिंग प्लांट में भेज दिया जाए।
PunjabKesari
वहीं एसपी नौटियाल ने बताया कि औली से नगरपालिका द्वारा 172.35 क्विंटल जैविक कूड़ा जबकि 154 क्विंटल अजैविक कूड़ा एकत्रित किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देश के बाद बुधवार सुबह से ही नगरपालिका ने अपने जेसीबी और सफाई कर्मियों आदि की मदद से औली से लाए जैविक कूड़े को फिर से कूड़ा एकत्रिकरण स्थल से एकत्रित कर 2 ट्रकों में भरकर देहरादून भेज दिया है।
PunjabKesari
बता दें कि औली में 18 से 21 जून तक गुप्ता बंधुओं की बहुचर्चित शाही शादी समारोह का आयोजन हुआ था। इस विवाह समारोह से औली को पर्यावरणीय क्षति के विरोध में हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका के बाद चमोली के जिलाधिकारी और प्रशासन के सुपर विजन में यह पूरा विवाह समारोह संपन्न हुआ था। विवाह आयोजन के पूरा होने के बाद डीएम द्वारा गठित प्रशासन की टीम ने औली का 2 बार निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को भेजी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!