उत्तराखंड के IAS डॉ. राम विलास यादव के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी जारी, जानिए वजह

Edited By Nitika,Updated: 12 Jun, 2022 11:26 AM

vigilance raids continue on ias

उत्तर प्रदेश से आकर उत्तराखंड कैडर में शामिल होने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी डॉ. राम विलास यादव के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने पर शनिवार को उत्तराखंड की सतर्कता (विजीलेंस) टीम ने उनके 4 ठिकानों पर छापेमारी की।

 

देहरादूनः उत्तर प्रदेश से आकर उत्तराखंड कैडर में शामिल होने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी डॉ. राम विलास यादव के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने पर शनिवार को उत्तराखंड की सतर्कता (विजीलेंस) टीम ने उनके 4 ठिकानों पर छापेमारी की। छापे में करोड़ों रुपए की चल और अचल संपत्ति प्रकाश में आई हैं।

विजीलेंस के निदेशक (डायरेक्टर) अमित सिन्हा ने देर रात बताया कि विजीलेंस के सैक्टर देहरादून पर पंजीकृत मु.अ.सं.-05/2022 धारा-13(1) ख सपठित धारा 13(2) भ्र.नि.अधि 1988 (संशाोधित अधिनियम 2018) बनाम आईएएस अधिकारी डॉ. रामविलास यादव के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने विषयक विवेचना में डॉ. यादव के सरकारी आवास ए-6 टिहरी हाऊस, राजपुर रोड, देहरादून (उत्तराखंड), ग्राम परेवां, तहसील जखनियां, दौलतनगर, जनपद गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), जनता विद्यालय, कुर्सी रोड, गुडम्बा, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) और 11, दिलकश विहार कॉलोनी, सीतापुर रोड, थाना मडियाउ, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) की तलाशी हेतु विवेचक पुलिस उपाधीक्षक अनुषा बडोला द्वारा न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त किया गया। उन्होंने कहा कि वारंट लेकर 4 टीमों ने उक्त स्थानों पर तलाशी ली। इस दौरान, उपरोक्त आवासों में आईएएस डॉ. यादव के घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था, केवल घर का देखभाल करने वाले रहते हैं।

सिन्हा ने बताया कि तलाशी में काफी दस्तावेज प्राप्त हुए हैं, जिनका अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यादव के 11 दिलकश विहार, कॉलोनी सीतापुर रोड, थाना मडियाउ स्थित आवास के सामने उनके एक 3 मंजिला मकान के सामने एक गैराज में 3 मोटर साइकल व कार मौजूद मिली हैं। उन्होंने कहा कि चौथी टीम को जनता विद्यालय, कुर्सी रोड, गुडम्बा, लखनऊ की तलाशी पर प्रधानाचार्य बीट मल्लिका, उप प्रधानाचार्य आरपी खनका मिली, जिन्होंने टीम को बताया कि उक्त विद्यालय की प्रबन्धिका कुसुम विलास यादव पत्नी डॉ. रामविलास यादव है। स्कूल में 18 कम्प्यूटर, 15 एसी लगे है। स्कूल की कुल कीमत लगभग 10 करोड़ है। इसके अतिरिक्त अभिलेख प्राप्त हुए है, जिनकी जांच की जा रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!