स्वीडन के शाही जोड़े ने कार्बेट पार्क में जंगल सफारी का लिया आनंद

Edited By Nitika,Updated: 07 Dec, 2019 08:12 AM

sweden royal couples enjoy jungle safari at corbett park

स्वीडन के राजा कार्ल 16 गुस्ताफ और रानी सिल्विया ने शुक्रवार को जिम कार्बेट पार्क में जंगल सफारी का आनंद लिया। इसके साथ ही वह पत्थरकुआं में वन गुज्जर बस्ती भी गए।

 

देहरादूनः स्वीडन के राजा कार्ल 16 गुस्ताफ और रानी सिल्विया ने शुक्रवार को जिम कार्बेट पार्क में जंगल सफारी का आनंद लिया। इसके साथ ही वह पत्थरकुआं में वन गुज्जर बस्ती भी गए।

उत्तराखंड के भ्रमण पर पहुंचे स्वीडन के राजा और रानी ने जिम कार्बेट पार्क में वन्य जीव, जैव विविधता एवं प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। शाही जोड़े ने अधिकारियों से वन्य जीवों तथा उनके रहन-सहन के बारे में भी जानकारी ली। कॉर्बेट पार्क की दिलकश वादियों का नजारा देखते हुए स्वीडन के शाही दंपति ने वहां की नैसर्गिक सुन्दरता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने झिरना जोन में स्वच्छन्द विचरण कर रहे वन्यजीवों को करीब से निहारा।

वहीं सफारी के बाद शाही जोड़े ने पत्थरकुआं स्थित गुज्जर बस्ती में जाकर वनों में निवास कर रहे गुज्जरों के जीवन यापन के बारे में जानकारी ली।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!