युवा अधिकारी आधुनिक युद्ध की चुनौतियों से निपटने की करते रहें तैयारी: लेफ्टिनेंट जनरल सिंह

Edited By Nitika,Updated: 13 Jun, 2021 02:58 PM

statement of lt gen singh

सेना की पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से उत्तीर्ण होने वाले अधिकारियों को लगातार आधुनिक युद्ध चुनौतियों से निपटने की रणनीति के लिए खुद को लगातार तैयार करने रहने का आह्वान किया।

 

देहरादूनः सेना की पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से उत्तीर्ण होने वाले अधिकारियों को लगातार आधुनिक युद्ध चुनौतियों से निपटने की रणनीति के लिए खुद को लगातार तैयार करने रहने का आह्वान किया।

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने आईएमए से उत्तीर्ण हुए कैडेट को ऐतिहासिक ड्रिल चौक पर हुई रंगारंग पासिंग आउट परेड के बाद संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ विध्वसंक प्रौद्योगिकियों के प्रभाव से पारंपरिक युद्ध पूरी तरह से बदल गया है। आधुनिक युद्ध केवल सैन्य शक्तियों के बीच टकराव नहीं रह गया है बल्कि यह तरल, अव्यवस्थित, गैर संपर्क वाला और विषम युद्ध बन गया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में आपको अपने नेतृत्व को गतिशील, समसामयिक और लगातार तैयारी करते रहने वाला रखना होगा।''

जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने कहा, ‘‘ आप अपरिभाषित खतरों, संघर्ष क्षेत्रों के विस्तार और बहुध्रुवीय जटिलताओं की अंतरगतिविधियों के युग में कदम रख रहे हैं। हमारा देश विरोधी ताकतों से जिस आंतरिक और बाहरी चुनौती का सामना कर रहा है, वे बढ़ेंगी ही क्योंकि हम नयी वैश्विक व्यवस्था में अपना निर्धारित स्थान पाने के लिए बढ़ेंगे।'' गौरतलब है कि शनिवार को हुए पासिंग आउट परेड में 425 कैडेट अपना पाठ्यक्रम पूरा कर औपचारिक रूप से अधिकारी बने, जिनमें से नौ मित्र देशों के 84 कैडेट शामिल हैं जो अपने-अपने देशों की सेना में शामिल होंगे।

कोरोना महामारी के मद्देनजर समारोह मास्क, दस्ताने और सामाजिक दूरी का पालन सहित सभी एहतियातों के साथ आयोजित किया गया। इस सामरोह में ‘कोवेटिड सॉर्ड ऑफ ऑनर' बटालियन अंडर ऑफिसर मुकेश कुमार को प्रदान किया गया। वहीं, सर्वश्रेष्ठ कैडेट का स्वर्ण पदक एकेडमी अंडर ऑफिसर दीपक सिंह को, रजत पदक बटालियन अंडर ऑफिसर मुकेश कुमार को और कांस्य पदक अकादमी कैडेट एजटन्ट लवनीत सिंह को प्राप्त हुआ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!