सर्चिंग के दौरान SDRF को मिले 8 लाख रुपए ओर सोने-चांदी के जेवर, मालिक को किए वापस

Edited By Nitika,Updated: 12 May, 2021 10:12 PM

sdrf gets 8 lakh rupees and gold silver jewelery

महामारी हो या दैवीय आपदा का कहर, एसडीआरएफ के जांबाज हर पल मुस्तेद हैं और मानव धर्म निभा रहे है।

 

देहरादून(कुलदीप रावत): महामारी हो या दैवीय आपदा का कहर, एसडीआरएफ के जांबाज हर पल मुस्तेद हैं और मानव धर्म निभा रहे है।
PunjabKesari
हाल ही में देवप्रयाग में दशरत पर्वत में बादल फटने की घटना से देवप्रयाग बाजार में भारी मात्रा में जल एवं मलबे का भराव हो गया था। साथ ही आईटीआई का एक भवन ओर अनेक दुकानें भी इसकी जद में आए थे, जैसा कि ज्ञातव्य है कि वर्तमान में सम्पूर्ण उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है, जिस कारण बाजार में आमजन की आवाजाही नहीं थी। इस कारण बादल फटने की घटना से जन हानि नही हुई, किन्तु अनेक दुकानों का सामान इसकी चपेट में आ गया। वहीं घटना की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की एक टीम तत्काल ही सर्चिंग एवं बचाव कार्यो हेतु ऋषिकेश से देवप्रयाग को रवाना हुई थी। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है किन्तु संशय ओर सम्भावनाओं को समाप्त करने और एहतियात के तौर पर सर्चिंग की गई।

आम जन जहां सर्चिंग क्षेत्र में जाने से परहेज कर रहा था वहीं एसडीआरएफ टीम ने आज एक स्वर्णकार की तिजोरी को मलबे से बाहर निकाला। जब तिजोरी को व्यवसायी ओर पुलिस के समक्ष खोला गया तो उसमें से 8 लाख रुपए ओर सोने चांदी के जेवर बरामद हुए, जिन्हें सिविल पुलिस के माध्यम से स्वर्णकार को वापस किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!