धन सिंह रावत ने पेयजल योजना का किया शिलान्यास, विद्यालय भवन का निर्माण करने के दिए निर्देश

Edited By Nitika,Updated: 19 Sep, 2021 05:08 PM

rawat laid the foundation stone of drinking water scheme

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा के विकासखंड थलीसैंण के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज रिस्ती में 01 करोड़ 93 लाख, राजकीय हाई स्कूल...

 

पौड़ी(कुलदीप रावत): उत्तराखंड के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा के विकासखंड थलीसैंण के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज रिस्ती में 01 करोड़ 93 लाख, राजकीय हाई स्कूल कुठखाल भवन का 01 करोड़ 71 लाख तथा मिजगांव हेतु पेयजल योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने संबंधित कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि विद्यालय भवन का निर्माण जल्द से जल्द प्रारंभ करें तथा बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री का फूल मालाओं व ढोल दमाऊ से जोरदार स्वागत किया।
PunjabKesari
मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध कराकर चटाई मुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में फर्नीचर नहीं पहुंचा है, उन्हें भी जल्द फर्नीचर उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत समस्त गांव के प्रत्येक घरों में पेयजल का कार्य भी निरंतर रूप से चल रहा है। मंत्री धन सिंह रावत ने अपने स्थलीय भ्रमण के दूसरे दिन विद्यालय भवन व पेयजल निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास किया। उन्होंने संबंधित कार्यदाई संस्था वो ठेकेदार को निर्देशित किया कि विद्यालय भवन का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे छात्र-छात्राओं को शिक्षकों को सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

इस दौरान विद्यालय में उपस्थित छात्राओं ने मंत्री जी का भव्य स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि बालकों के साथ-साथ बालिकाओं को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा, जिससे वह अपना लक्ष्य हासिल कर सकेंगे। कहा कि बालिकाओं के लिए सरकार लगातार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। बालिकाओं को पठन-पाठन के अलावा विभिन्न खेल प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेना चाहिए, जिससे वह अपना हुनर बड़े-बड़े मंचों पर भी दिखा सकेंगे। कहा कि सरकार 9वीं व 10वीं के छात्र-छात्राओं को टेबलेट दे रही है, जिससे वह ऑनलाइन के माध्यम से देश और दुनिया की जानकारी से जुड़ सकेंगे।
PunjabKesari
तत्पश्चात मंत्री ने मिजगांव में पेयजल योजना का शिलान्यास करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर घर में नल और हर नल में जल है। कहा की प्रत्येक परिवार को पानी दिया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। कहा कि कोई भी टीकाकरण से वंचित रह गया है तो वह नजदीकी अस्पताल में जाकर टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि इसी साल दिसंबर महीने तक पूरे राज्यभर में वैक्सीन की दोनों डोज शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण किया जाएगा। कहा कि अभी तक उत्तराखंड में 99 लाख 5623 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। साथ ही कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ है, जिससे घर में ही रहकर स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!