भारी बारिश का कहरः 11 किमी. तक का पैदल सफर तय कर गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल

Edited By Nitika,Updated: 14 Aug, 2018 12:27 PM

pregnant women reached hospital in heavy rain

उत्तराखंड में लगातार हो रही आफत की बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है। भारी बारिश के चलते एक गर्भवती महिला को उसके परिजनों के द्वारा 11 किमी. तक पैदल चलकर अस्पताल में पहुंचाया गया।

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में लगातार हो रही आफत की बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है। भारी बारिश के चलते एक गर्भवती महिला को उसके परिजनों के द्वारा 11 किमी. तक पैदल चलकर अस्पताल में पहुंचाया गया। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, राज्य के कई जिलों में भारी बारिश लोगों के लिए कहर बनकर बरस रही है। इसी के चलते पिथौरागढ़ जिले के धारचूला इलाके में एक गर्भवती महिला को उसके परिजनों के द्वारा 11 किलोमीटर तक का पैदल सफर तय करके अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं परिजनों का कहना है कि घर पर प्रसव करवाने में गर्भवती महिला की जान को खतरा हो सकता था। इसी के चलते उसे 11 किमी. तक की चढ़ाई करके अस्पताल में पहुंचाया गया। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़कों का संपर्क मार्ग टूट जाने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। इसके कारण ही गर्भवती महिला को प्रसव के दौरान पैदल लाने के स्थान पर अन्य कोई विकल्प नहीं था। बता दें कि इससे पहले भी ऐसी कई तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!