निकाय चुनावों को लेकर प्रचार तेज, राजनीतिक दलों ने वोट जुटाने के लिए जनसभाएं की शुरू

Edited By Nitika,Updated: 14 Nov, 2018 06:19 PM

political parties started rallies for body elections

उत्तराखंड में अगले सप्ताह के अंत में होने वाले नगर निकाय चुनावों के लिए राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है और उनके प्रमुख नेता अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट जुटाने के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं।

देहरादूनः उत्तराखंड में अगले सप्ताह के अंत में होने वाले नगर निकाय चुनावों के लिए राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है और उनके प्रमुख नेता अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट जुटाने के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं।
PunjabKesari
84 नगर निकायों के लिए 18 नवंबर को होगा मतदान 
पार्टियों के पोस्टरों, बैनरों और चुनाव चिन्हों के साथ समर्थकों से लदे प्रचार वाहन अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरे राज्य में इधर से उधर दौड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में आ जाने के कारण वाहनों के साथ ही अब प्रत्याशियों के समर्थक घर-घर जाकर भी समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। राज्य में 7 नगर निगमों, 39 नगर परिषदों तथा 38 नगर पंचायतों सहित 84 नगर निकायों के लिए 18 नवंबर को मतदान होना है।
PunjabKesari
जीरो टालरेंस की नीति के नाम पर सरकार मांग रही वोट 
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और भाजपा पार्टी अध्यक्ष अजय भटट राज्य भर में दौरे कर चुनाव प्रचार की अगुवाई कर रहे हैं। रावत ने अपनी चुनावी जनसभाओं में विकास तथा राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति के नाम पर वोट मांग रहे हैं। वह अपनी सरकार द्वारा सड़क और रेलवे की आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यों में तेजी से काम होने और पिछले साल भाजपा के सत्तासीन होने के बाद से 50 से अधिक लोगों को भ्रष्टाचार के लिए जेल भेजने की बात पर खास जोर दे रहे हैं। नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने एक अपील जारी कर कल्याण योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने के लिए जनता से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। 
PunjabKesari
जनता अब समझ चुकी है भाजपा के खोखले वादेः हरीश रावत 
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार शुरू कर दिया है। देहरादून में मेयर पद के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल के लिए प्रचार करते हुए हरीश रावत ने कहा कि जनता ने देखा है कि पिछले 10 सालों से देहरादून नगर निगम में बहुमत होने के बावजूद भाजपा ने कोई काम नहीं किया है। धर्मपुर में कई सभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि जनता अब भाजपा के खोखले वादों को समझ चुकी है और इस बार वह निकाय चुनाव में उसे करारा सबक सिखाएगी। निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपना दृष्टिपत्र भी जारी किया है जिसमें उसने हाल में राज्य सरकार द्वारा चलाए गए जबरदस्त अतिक्रमण विरोधी अभियान को लोगों को बेघर करने का प्रयास करार देते हुए जनता को अपनी तरफ करने की कोशिश की है।  
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!