जहरीली शराब का कहर: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 95

Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Feb, 2019 08:01 AM

poisonous liquor death toll in up and uttarakhand increased to 95

उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर व कुशीनगर तथा उत्तराखंड में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। बताया जाता है कि सहारानपुर में जहां कल 24 लोगों की मौत हुई थी वहीं आज यहां यह संख्या बढ़कर 56 हो गई है।

सहारनपुर/कुशीनगर/रूड़की: उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर व कुशीनगर तथा उत्तराखंड में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। बताया जाता है कि सहारानपुर में जहां कल 24 लोगों की मौत हुई थी वहीं आज यहां यह संख्या बढ़कर 56 हो गई है। प्रदेश के कुशीनगर में जहां कल 10 लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई थी वहां यह संख्या बढ़ कर 11 हो गई है जबकि उत्तराखड़ में जहां कल जहरीली शराब से 17 लोगों की मौत हो गई वहां यह संख्या बढ़कर 28 हो गई।

PunjabKesariसहारनपुर में मरने वालों की संख्या हुई 56, 36 की मौत जहरीली शराब से
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि जहरीली शराब पीने से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है। डॉक्टरों ने माना है कि इनमें से 36 की मौत जहरीली शराब के सेवन के कारण हुई है। शेष 20 लोगों का बिसरा जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद वह कन्फर्म करेंगे कि इनकी मौत का कारण क्या रहा। 22 लोग अभी भी भर्ती हैं जिसमें कोई गंभीर नहीं है। मेरठ मेडिकल कॉलेज में दोनों राज्यों के 27 लोग भर्ती हैं। 11 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

PunjabKesariमीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि बालुपुर (उत्तराखंड) में निर्मित कच्ची शराब के सेवन से मौतें हुई हैं। उन्होंने माना कि पिन्टू नामक व्यक्ति शराब का पाऊच लाकर यहां बेचता था। इसकी पुष्टि होने पर उत्तरदायित्व निर्धारण के बाद पुलिस और आबकारी विभाग के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की गई है। 2 दर्जन अधिकारी कर्मचारी सस्पेंड किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के भगवानपुर में कार्य करने वाले मजदूर भी वहीं की शराब पीते हैं।

PunjabKesariजिलाधिकारी ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि जिनको यह पाऊच मिले वे तुरन्त नष्ट कर दें या पुलिस को सौंप दें। इनका सेवन किसी भी हालत में ना करें। जो पाऊच बरामद हुआ है उसकी तीव्रता और मिलावट जानने के लिए उसे लखनऊ की लैबोरेटरी में भेजा जा रहा है। पांडेय ने बताया कि सभी एसडीएम, सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार पुलिस अधिकारियों ने पूरी रात सभी संभावित स्थानों पर जांच कर जिले को कच्ची शराब से मुक्त कराया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!