उत्तरकाशीः जल विभाग सो रहा गहरी नींद, पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग

Edited By Nitika,Updated: 23 May, 2018 05:57 PM

people trouble for a of water

उत्तराखंड के भिन्न-भिन्न जिलों में गर्मी के चलते पानी की किल्लत देखने को मिल रही है। इस पर जल विभाग गहरी नींद सो रहा है।

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के भिन्न-भिन्न जिलों में गर्मी के चलते पानी की किल्लत देखने को मिल रही है। इस पर जल विभाग गहरी नींद सो रहा है। 
PunjabKesari
बड़कोट में एक महीने से नहीं आया पानी 
जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले के बडकोट के पास से यमुना का शीतल जल निकलता है लेकिन वहां की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है। 10 साल पहले की जनसंख्या के आधार पर बना पानी का टैंक आज बढ़ी हुई जनसंख्या के आधार पर छोटा हो गया है। पानी की बूंद-बूंद के लिए उपभोक्ता लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। बड़कोट नगर के वार्ड 4 ,3 और 7 सहित छटांगा में पिछले एक महीने से पानी की सबसे  बड़ी दिक्कत देखने को मिल रही है। इससे बड़कोट की महिलाओं को भी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी कई बार राज्य जल संस्थान के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन विभाग हर बार पानी के स्रोत पर पर्याप्त पानी ना होने का बहाना लगाकर पीछे हटता दिखाई दे रहा है। 
PunjabKesari
यमुनोत्री में श्रद्धालुओं को पानी के कारण हो रही परेशानी 
पानी की समस्या से आम लोगों के साथ-साथ यमुनोत्री आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को भी जूझना पड़ रहा है। श्रद्धालु होटलों में पानी के लिए तरस रहे हैं। नलों में पानी बूंद-बूंद आ रहा है। इसके लिए विभाग को पानी के टेंकर की व्यवस्था करनी चाहिए। पेयजल विभाग इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!