उत्तराखंड में भी केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध शुरू, सड़कों पर उतरे युवकों ने की नारेबाजी

Edited By Nitika,Updated: 17 Jun, 2022 01:28 PM

opposition to agneepath scheme started in uttarakhand too

उत्तराखंड में भी केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो गया है। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और चंपावत जनपद में विरोध प्रदर्शन देखा गया।

 

नैनीतालः उत्तराखंड में भी केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो गया है। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और चंपावत जनपद में विरोध प्रदर्शन देखा गया। अग्निपथ योजना के विरोध में युवक सड़कों पर उतर आए और उन्होंने नारेबाजी की और योजना को वापस लेने की मांग की।

पिथौरागढ़ जनपद मुख्यालय में विभिन्न क्षेत्रों से युवा सिल्थाम तिराहे पर पहुंचे और सेना में भर्ती के लिए लागू होने वाली नई योजना का विरोध किया। भीड़ ने सिल्थाम तिराहे पर देर तक जाम लगा दिया। जिससे सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। आवश्यक सेवा और आपातकालीन सेवा के वाहन भी जाम में फंस गए। उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह और कोतवाल एमसी पांडे स्थिति को संभालने के लिए खुद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। इसके बाद भीड़ जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंची और यहां नयी योजना का जमकर विरोध किया।
PunjabKesari
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सेना पहाड़ के युवाओं के लिये भर्ती का प्रमुख माध्यम है लेकिन केन्द्र सरकार नई योजना को लागू कर इस पर ब्रेक लगाना चाहती है। युवाओं ने सेना में भर्ती के लिए पूर्व में करवाई गई लिखित परीक्षा को भी निरस्त करने का विरोध किया और जल्द परीक्षा कराने की मांग की। दूसरी ओर पिथौरागढ़ पुलिस की ओर से कहा गया कि बिना अनुमति के प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस की सख्त नजर है। पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट डालने वालों की भी निगरानी की जा रही है। उन्होंने लोगों को हिदायत दी कि कानून हाथ में लेने से बचे।

इसी प्रकार चंपावत में भी युवाओं ने अग्निपथ योजना का विरोध किया। शहर में लगे भाजपा नेताओं के बैनर और पोस्टरों का विरोध किया और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। बाद में युवा गोल्ज्यू मंदिर गए और गोल्ज्यू देवता से न्याय की गुहार लगाई। प्रदर्शनकारियों ने परिहवन निगम और वाहनों को रोकने की कोशिश की लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से इसमें असफल रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!