शहीद दिवस पर CM रावत ने की घोषणा- ASI और इंस्पेक्टर के वर्दी भत्तों में की वृद्धि

Edited By Nitika,Updated: 21 Oct, 2020 04:04 PM

increase in uniform allowances of asi and inspector

पुलिस और अर्द्वसैनिक बलों के शहीदों की स्मृति में बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर)और सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) के वर्दी भत्तों में एक हजार रुपए की वृद्वि किए जाने साथ ही शहीद कोष में 75 लाख रुपए...

 

देहरादूनः पुलिस और अर्द्वसैनिक बलों के शहीदों की स्मृति में बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर)और सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) के वर्दी भत्तों में एक हजार रुपए की वृद्वि किए जाने साथ ही शहीद कोष में 75 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की। वहीं इससे पूर्व, त्रिवेन्द्र ने पुलिस लाइन, देहरादून में पुलिस स्मृति परेड में प्रतिभाग के साथ, शहीद स्मारक पर पुलिस एवं अर्द्ध सैन्य बलों के शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने राज्य के शहीद पुलिस तथा अर्द्धसैन्य बलों के परिजनों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अर्द्ध सैनिक बल और पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है। उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का उत्तरदायित्व राज्यों की पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बलों का है। अपने इस उत्तरदायित्व को निभाते हुए पुलिस कर्मियों अपने जीवन की आहुति को भी तत्पर रहते हैं। त्रिवेंद्र ने कहा कि विगत एक वर्ष में देश में 265 अर्द्धसैनिक बलों एवं पुलिस कर्मी शहीद हुए हैं, जिसमें उत्तराखंड पुलिस के 6 वीर शहीद हुए हैं। ड्यूटी के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले ये पुलिस कर्मी हम सब के लिए प्रेरणा के स्रोत है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण भारतवासी अपने शहीद पुलिस कर्मियों और अर्द्ध सैनिक बलों को हार्दिक श्रद्धांजलि देते हुए नतमस्तक हैं।

वहीं सीएम रावत ने शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों के प्रति भी अपनी हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व आतंकवाद और कोरोना महामारी से जूझ रहा है। हमें इन चुनौतियों का डटकर सामना करना है। इनसे निपटने के लिए एक सुनियोजित रणनीति के तहत कारर्वाई किए जाने की आवश्यकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!