उत्तराखंड में PM किसान सम्मान निधि के तहत साढे 8 लाख किसानों को मिले 171 करोड़ रुपए

Edited By Ramanjot,Updated: 15 May, 2021 11:43 AM

farmers in uttarakhand get rs 171 crore under pm kisan samman nidhi

कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि किसान सम्मान निधि के जरिए उत्तराखंड के नौ लाख से ज्यादा कृषक परिवारों को इस वर्ष 31 मार्च तक 1037 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है...

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को देश भर के किसानों को बांटी गई पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किश्त के रूप में उत्तराखंड के साढे आठ लाख से ज्यादा किसानों को भी 171 करोड़ रुपए की राशि मिली।

कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि किसान सम्मान निधि के जरिए उत्तराखंड के नौ लाख से ज्यादा कृषक परिवारों को इस वर्ष 31 मार्च तक 1037 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है जबकि आज 171 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर प्रदेश में जैविक (ऑर्गेनिक) खेती की अपार संभावनाओं को देखते हुए सरकार उसे बढावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से बिना किसी कटौती के पूरी धनराशि हस्तांतरित की जाती है जिससे किसानों को सीधा लाभ पहुंच रहा है।''

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!