बागेश्वरः उच्च हिमालयी क्षेत्र में कृत्रिम झील के मुहाने से मलबा हटाने का कार्य शुरू

Edited By Nitika,Updated: 04 Jul, 2022 04:22 PM

debris removal work started in the high himalayan region

उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद में उच्च हिमालयी क्षेत्र में कुंवारी गांव में अस्तित्व में आई कृत्रिम झील को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। साथ ही सिंचाई विभाग व राज्य आपदा प्रबंधन बल की ओर से सुरक्षात्मक कार्य शुरू कर दिया गया है।

 

नैनीतालः उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद में उच्च हिमालयी क्षेत्र में कुंवारी गांव में अस्तित्व में आई कृत्रिम झील को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। साथ ही सिंचाई विभाग व राज्य आपदा प्रबंधन बल की ओर से सुरक्षात्मक कार्य शुरू कर दिया गया है।

बागेश्वर की जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि 21000 वर्गमीटर की कृत्रिम झील को लेकर सुरक्षा उपाय करने के लिए सिंचाई विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कपकोट स्थित सिंचाई विभाग व एसडीआरएफ की एक टीम कपकोट पहुंच गई है और उसने काम शुरू कर दिया है। झील के मुहाने पर जमा मलबा को हटाया जा रहा है। मशीनों के बजाय मजदूरों से सुरक्षा कार्य करवाया जा रहा है। कपकोट तहसील के सुदूरवर्ती कुंवारी गांव में वर्ष 2013 में आई आपदा व भूगर्भीय हलचल के चलते हुए भूस्खलन से स्थानीय शंभु नदी में एक झील ने आकार ले लिया था। नदी के मुहाने पर मलबा जमा हो गया था, जिससे बहाव अवरुद्ध हो गया और 21000 वर्गमीटर की एक कृत्रिम झील अस्तित्व में आ गई थी। कुंवारी की प्रधान धर्मा देवी की ओर से इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई। इसके बाद कपकोट के तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व, सिंचाई, वन विभाग, पीएमजीएसवाई और भूतत्व व खनिकर्म विभाग की एक टीम मौके पर भेजी गई। गत 26 जून को टीम ने शंभु नदी का निरीक्षण किया।

रिपोर्ट में कहा गया कि कुंवारी व किलपारा गांव की सरहद पर शंभु नदी पर 600 से 700 मीटर लंबी और 25 से 30 मीटर चौड़ी जबकि 10 से 15 मीटर गहरी झील में 6500 क्यूसेक पानी एकत्र हो गया है। झील से हालांकि नुकसान की आशंका नहीं जताई गई थी लेकिन बरसाती सीजन को देखते हुए सुरक्षात्मक उपाय करने की बात कही गई थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नदी के अपस्ट्रीम में आबादी वाला कोई क्षेत्र नहीं है जबकि डाउनस्ट्रीम में डेढ़ किमी. दूर किलपारा गांव का एकमात्र बिलुप तोक है। यह तोक भी नदी तल से 60 मीटर ऊंचाई पर मौजूद है। फिलहाल प्रशासन अलर्ट है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!