भारत बंदः उत्तरकाशी में कांग्रेसियों ने रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Edited By Nitika,Updated: 10 Sep, 2018 06:18 PM

congressmen rally in uttarkashi against central government

तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सभी विपक्षी दलों के द्वारा भारत बंद करवाया गया। भारत बंद का उत्तरकाशी जिले में मिला-जुला असर देखने को मिला।

उत्तरकाशीः तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सभी विपक्षी दलों के द्वारा भारत बंद करवाया गया। भारत बंद का उत्तरकाशी जिले में मिला-जुला असर देखने को मिला। 

जानकारी के अनुसार, भारत बंद के दौरान जहां एक तरफ जिला मुख्यालय का सारा बाजार बंद रहा, वहीं दूसरी तरफ अन्य तहसीलों में बाजार खुले भी दिखाई दिए। कांग्रेस कार्यकर्ता और पूर्व विधायक विजयपास सजवाण और जिलाध्यक्ष मनमोहन शाह के नेतृत्व में हनुमान चौक से पेट्रोल पंप तक रैली निकालकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया। इसके साथ ही पेट्रोल पंप परिसर पर बैठकर धरना दिया गया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा बंद के आह्वान पर जिले के सभी स्कूलों को भी बंद करवाया गया। 

वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि आज जनता केंद्र सरकार के झूठे वादों को पहचान गई है। केंद्र सरकार को जनता के सवालों का जवाब देना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महंगाई की मार आज सारे देश को झेलनी पड़ रही है। इसी के चलते जनता 2019 के लोकसभा चुनावों में झूठी सरकार को जवाब देगी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!