CM त्रिवेंद्र बोले- बैंकॉक से बहुत कुछ सीख सकता है उत्तराखंड

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Apr, 2018 07:35 PM

cm trivendra said uttarakhand can learn a lot from bangkok

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनकी सरकार का टारगेट 9 नवंबर 2020 तक एक लाख युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार प्रदान करना है। उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य है जहां पर स्टेट कंपोनेंट से देश का पहला कंपोनेंट सेंटर संचालित हो रहा...

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनकी सरकार का टारगेट 9 नवंबर 2020 तक एक लाख युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार प्रदान करना है। उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य है जहां पर स्टेट कंपोनेंट से देश का पहला कंपोनेंट सेंटर संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा कि बैंकॉक के पर्यटन ढांचे का अनुसरण कर हम भी यहां रोजगार के अधिक मौके सृजित कर सकते हैं। उन्होंने यह बातें ईसी रोड स्थित आईटीडी सभागार में कौशल विकास विभाग की ओर से आयोजित हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते हुए कही। 

 

सीएम ने कहा कि वर्ष 17-18 में अब तक 11,900 युवाओं को कौशल न विकास का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने अपने बैंकॉक दौरे का जिक्रकरते हुए कहा कि वहां पर हॉस्पिटेलटी का बहुत बड़ा सेक्टर है। भारत से हर साल वहां दस लाख लोग जाते हैं जिससे वहां की अर्थव्यवस्था में एक हजार करोड़ सीधा-सीधा पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भी बैंकॉक की हॉस्पिटेलिटी से बहुत कुछ सीख सकता है। अभी हमारे यहां धार्मिक पर्यटन ज्यादा है लेकिन पर्यटन के अन्य मोर्चों पर बहुत कुछ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जल्द सरकार हॉस्पिटेलिटी यूनिवर्सिटी बनाने जा रही है। हमें ऐसा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाना है जिससे राज्य में रोजगार पैदा हो।


 
उन्होंने कहा कि कर्ण प्रयाग रेल लाइन पर काम शुरू हो चुका है। आने वाले दिनों में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के सफर में महज दो घंटे लगेंगे जबकि अभी छह घंटे लगते हैं। इसके अलावा मुरादाबाद, देवबंद, रुडक़ी रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण व मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। केंद्र सरकार की ओर से अब इसके पूरा बजट वहन किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि इस लाइन के बनने के बाद दून.दिल्ली के बीच की दूरी रेल से चार घंटे रह जाएगी। इसके अलावा एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी बड़ा काम हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कौशल विकास विभाग की ओर से आयोजित की गई प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे। 

 

इनको किया सम्मानित
ऑटो बॉडी रिपेयर: सूरज, दिव्यांग सिंह, भूपेंद्र बरगली। ब्यूटी थेेरेपी: रुखसार कुरैशी, पलक अनेजा, अकांक्षा सोनकर। कार पेंटिंग:मो. इमरान, अजय बोध, राहुल वर्मा। कुकिंग: रोहित जोशी, उमा परिहार, हरीश सिंह दानू। इलेक्ट्रानिक्स: उज्जवला भारद्वाज, ममता चौहान, अमीशा रावत। हेयर ड्रेसिंग: प्रीती कौर, पारूल नेगी, दानिश सलमान। मोबाइल रोबोटिक्स: हर्ष राज एवं उज्जवल कुमार, धीरज एवं हिमांशु कोटनाला, निश्चय रावत एवं नीलेश रैना। मेकोट्रानिक्स: नितिन गुप्ता, सक्षम तिवारी, निशांत के सिन्हा। मैकेनिकल इंजीनियरिंग:अभिजीत सैनी, मधुर सक्सेना, राज धीमान। रेस्टोरेंट सर्विस: समर्थ बिष्ट, नीरज रावत, हर्षित शर्मा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!