उत्तराखंड में CISF ने संभाला पनबिजली संयंत्र की सुरक्षा का काम, टुकड़ी में 51 सशस्त्र कर्मी शामिल

Edited By Diksha kanojia,Updated: 26 Sep, 2020 12:32 PM

cisf takes over hydropower plant safety work in uttarakhand

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने शुक्रवार को उत्तराखंड के सीमावर्ती शहर में एक पनबिजली संयंत्र की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया। चमोली जिले में विष्णुगाड पीपलकोटी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास...

नई दिल्ली/देहरादूनः केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने शुक्रवार को उत्तराखंड के सीमावर्ती शहर में एक पनबिजली संयंत्र की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया। चमोली जिले में विष्णुगाड पीपलकोटी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास स्थित है।

सीआईएसएफ वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को 51 सशस्त्र सीआईएसएफ कर्मियों की टुकड़ी को इस सुविधा में शामिल किया गया और वे इसे आतंकवाद रोधी सुरक्षा प्रदान करेंगे। सीआईएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह बिजली संयंत्र टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का एक हिस्सा है और यह नदी के रन-ऑफ-रिवर प्रोजेक्ट है।

अधिकारी ने कहा कि यह परियोजना अलकनंदा नदी पर 444 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाली है। उसने कहा, ‘‘यह पनबिजली परियोजना राष्ट्रीय महत्व की है और चीन के साथ संवेदनशील एलएसी के पास स्थित है। सीआईएसएफ इस संयंत्र के लिए चौबीसों घंटे सुरक्षा कवर प्रदान करेगा।"

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!