मुख्यमंत्री ने हाईस्कूल-इंटर परीक्षाओं की मेधावी छात्राओं को ‘कम्प्यूटर टैबलेट’ किए वितरित

Edited By Nitika,Updated: 03 May, 2018 10:48 AM

chief minister distributed computer tablet to meritorious students

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल-इंटर परीक्षाओं की टाॅपर छात्राओं को ‘कम्प्यूटर टैबलेट’ वितरित किए।

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल-इंटर परीक्षाओं की टाॅपर छात्राओं को ‘कम्प्यूटर टैबलेट’ वितरित किए। यह कार्यक्रम महिला कल्याण और बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में राज्य के सभी ब्लाॅकों और जिला स्तर पर उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की टाॅपर छात्राओं को कुल 307 टैबलेट वितरित किए गए। 
PunjabKesari
टैबलेट दुनिया भर की जानकारी का स्रोतः मुख्यमंत्री 
मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि टैबलेट दुनिया भर की जानकारी का स्रोत है। इसमें अच्छी जानकारी भी है तो इससे बुरी जानकारी भी प्राप्त हो सकती है। इस एडवांस तकनीकि का  छात्राओं को अपने कैरियर को आगे बढाने में हमेशा सदुपयोग करना चाहिए। हाईस्कूल-इंटर छात्र-छात्राओं के जीवन का टर्निंग प्वाइंट भी होता है। अभिभावकों को चाहिए कि वह अपनी इच्छा थोपने के स्थान पर बच्चों की अभिरूचि का ध्यान रखें।
PunjabKesari
सीएम ने छात्राओं से कहा कि सफलता के लिए अधिकारों के साथ-साथ कर्त्तव्यों का भी स्मरण रखें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज पढ़ाई का दौर काफी स्मार्ट हो चुका है। किसी एक किताब में सीमित ज्ञान हो सकता है और ढेर सारी किताबें पढ़ने के लिए बहुत समय की जरूरत होती है लेकिन यह टैबलेट आपके एक क्लिक पर आपकी पसंद के विषय और टॉपिक की जानकारी आपके सामने ला सकता है। इसकी उपयोगिता जागरुक करने में भी है। देश दुनिया में क्या घटित हो रहा है, उसकी पल पल अपडेट आपको इस टैबलेट मिल सकती है। 
PunjabKesari
बच्चों को सरकार की तरफ से दिया गया टैबलेटः रेखा आर्य 
इस मौके पर महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि यह कार्यक्रम उत्तराखंड की वह बालिका जिन्होंने वर्ष 2016 -17 में कक्षा दसवीं और बारहवीं में उत्तरण की है और बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उनके प्रोत्साहन के लिए उन्हें सरकार की तरफ से टैबलेट दिया गया है जो कि उनके उज्जवल भविष्य के लिए काफी अहम साबित होगा। वहीं जिन बच्चों को सरकार की तरफ से टैबलेट दिया गया वह काफी खुश नजर आए। उन्होंने बताया इससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है और वह पढ़ाई में अपनी और रूचि बढ़ा सकते हैं। टैबलेट के मिलने से वह इसका बेहतर इस्तेमाल पढ़ाई में करेंगे।
PunjabKesari


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!