विधानसभा अध्यक्ष की घोषणा- पंत के नाम से जाना जाएगा विधानसभा परिसर का नवनिर्मित भवन

Edited By Nitika,Updated: 25 Jun, 2019 02:10 PM

announcement of assembly speaker

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन दिवंगत मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने विधानसभा परिसर में स्थित नवनिर्मित भवन का नाम पंत के नाम पर रखे जाने की घोषणा की।

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन दिवंगत मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने विधानसभा परिसर में स्थित नवनिर्मित भवन का नाम पंत के नाम पर रखे जाने की घोषणा की।

प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सोमवार को उत्तराखंड विधानसभा की स्थापना में पंत जी के योगदान को चिरस्थायी स्वरूप में देने के लिये विधानसभा परिसर में स्थित नवीन भवन का नाम प्रकाश पन्त विधानसभा अतिथि गृह रखने की घोषणा की। उन्होंने पीठ से कहा कि शान्त, सौम्य और सरल व्यक्तित्व के धनी पन्त जी के मुख मंडल पर एक हल्की मुस्कान सदैव बनी रहती थी। एक लोकप्रिय जननेता होने के साथ वह एक प्रतिभाशाली साहित्यकार भी थे। भारत के गौरव पं. दीन दयाल उपाध्याय को अपना आदर्श मानने वाल पंत जी ने युवावस्था में ही उत्तराखंड की अनन्तिम विधानसभा के अध्यक्ष का दायित्व बखूबी संभाला तथा प्रदेश विधानसभा में स्वस्थ संसदीय परंपराओं की नींव डाली। एक मंत्री और जनप्रतिनिधि के रूप में प्रदेश के विकास को नई दिशा देने में उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संसदीय कार्य के अपने कौशल और चातुर्य के लिए सदन के सभी सदस्यों का आदर, सम्मान प्राप्त किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा एक ऐसा संस्थान है जिसकी बुलन्द इमारत में न केवल नियम और प्रक्रियाओं की ईंटे हैं वरन उच्च कोटि की संसदीय परम्पराओं, आचरण और मर्यादाओं के पत्थरों ने भी इसकी मजबूत दीवारों का निर्माण किया है। विधानसभा की इन्हीं प्रक्रियाओं और परम्पराओं की स्थापना करने का महान दायित्व उनके युवा अनुभवहीन कंधों पर था। परन्तु उन्होंने कड़े परिश्रम से बखूबी इस कार्य को निभाया। इस द्दष्टि से प्रकाश पन्त जी लोकतंत्र की इस महान संस्थान के नींव के पत्थर हैं।

प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि पन्त का राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र में बहुत ही उच्च स्थान था। उनके असामयिक निधन से हुई अपूरर्णीय क्षति से संपूर्ण प्रदेश आहत और शोकमग्न है। उन्होंने कहा कि वह उनके परिजनों को सदन की ओर से शोक संवेदना प्रेषित करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह शोक संतप्त परिवार को इस दुख से उबरने के लिए बल प्रदान करे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!