इतिहास हुआ दर्जः उत्तराखंड की धरती पर पहला T-20 मैच, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया

Edited By Nitika,Updated: 04 Jun, 2018 10:03 AM

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को आईपीएल की सनसनी स्टॉर स्पिनर राशिद खान और शापूर जदरान की 3-3 विकेटों की बदौलत अफगानिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज  के पहले  टी-20 में बांग्लादेश को 45 रनों से...

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को आईपीएल की सनसनी स्टॉर स्पिनर राशिद खान और शापूर जदरान की 3-3 विकेटों की बदौलत अफगानिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज  के पहले  टी-20 में बांग्लादेश को 45 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करे उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 167 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 19 ओवर में 122 रन बनाकर आलआऊट हो गई। 
PunjabKesari
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत खेल मंत्री अरविंद पांडे के साथ-साथ राज्य के कई मंत्री और सांसद मौजूद रहे। सीएम ने इस मौके पर राज्य वासियों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड में खेल की शुरूआत हुई है वह उत्तराखंड के लिहाज से बेहतर है। अरविंद पाडे ने भी राज्य की जनता का आभार जताया है। खेल मंत्री ने कहा कि यदि इस तरह के मैच उत्तराखंड में होते रहे तो राज्य के कई युवाओं को भी मौका मिलेगा।
PunjabKesari
बता दें कि देहरादून में आयोजित इस मैच से राज्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी आगाज हुआ, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे। 25,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में काफी बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!