उत्तरकाशी बस हादसाः प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए जारी किया Helpline Number

Edited By Nitika,Updated: 06 Jun, 2022 12:43 PM

administration issued helpline number to help people

उत्तराखंड में सड़क हादसे के शिकार मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के दो दर्जन से अधिक तीर्थयात्रियों के शव आज अपरान्ह तक गृह जिला पन्ना पहुंचने की संभावना है।

 

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में सड़क हादसे के शिकार मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के दो दर्जन से अधिक तीर्थयात्रियों के शव आज अपरान्ह तक गृह जिला पन्ना पहुंचने की संभावना है। साथ ही इनकी अंत्येष्टि भी आज ही की जाएगी। वहीं उत्तरकाशी और पन्ना प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नम्बर 07732181, 01374- 222722, 222126, 1077, 07500337269 भी जारी कर दिए हैं।

रविवार शाम उत्तराखंड में बस के खायी में गिर जाने के कारण 26 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गई और 4 अन्य घायल हैं। घायलों का उत्तराखंड के देहरादून में इलाज चल रहा है और सभी मृतकों के शव देहरादून से सेना के विमान द्वारा दोपहर में मध्यप्रदेश के खजुराहो पहुंचेंगे। पन्न जिला प्रशासन ने खजुराहो हवाईअड्डे पर वाहनों की व्यवस्था की है, जिससे सभी शवों को ससम्मान सड़क मार्ग से पन्ना जिले में संबंधित गृह गांवों में पहुंचाया जा सके। खजुराहो से पन्ना की दूरी लगभग 45 किलोमीटर है और यहां से प्रभावित गांवों की दूरी 60 से 80 किलोमीटर हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड के सड़क हादसे में जिन तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई है, वे पन्ना जिले के कोनी, चिखला, सिमरिया, मोहन्दा, कुंवरपुर, पवई, ककरहटा, पन्नौदउडला और साटाबुद्ध आदि गांवों के निवासी हैं। कल देर शाम हादसे की सूचना मिलने के बाद से गांव के निवासियों और परिजनों में शोक का वातावरण है। इनकी अंत्येष्टि की तैयारियां भी प्रशासन की मदद से की जा रही हैं। इस हादसे की सूचना के बाद रविवार देर शाम से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने दल बल के साथ भोपाल में सक्रिय हुए और उत्तराखंड सरकार से बातचीत की। इसके बाद रात्रि में ही चौहान अपने अधिकारियों के साथ विशेष विमान से देहरादून पहुंचे। उन्होंने वहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में वहां के अधिकारियों से चर्चा की और अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। इसके बाद आज सुबह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर से दुर्घटनास्थल पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया।

चौहान ने सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की शव मध्यप्रदेश पहुंचाने के लिए सेना के विमान की व्यवस्था की। चौहान अपने अधिकारियों के साथ आज सुबह से देहरादून में ही रुके हुए हैं। राज्य सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए की सहायता और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता की घोषणा की है। घायलों का इलाज भी सरकार ने करवाने की घोषणा की है। पन्ना जिले के अनेक तीर्थयात्री उत्तराखंड की यात्रा पर गए थे। शेष वे यात्री सुरक्षित हैं, जो इस बस में सवार नहीं थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!