ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में लगे 2 मजदूरों की मलबे में दबने से मौत, 3 घंटे रेस्क्यू कर शवों को निकाला बाहर

Edited By Nitika,Updated: 07 Mar, 2019 11:18 AM

2 workers died in construction work

उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के दौरान काम कर रहे 2 मजदूरों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं पुलिस के द्वारा 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को मलबे से बाहर निकाला गया।

नई टिहरीः उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के दौरान काम कर रहे 2 मजदूरों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं पुलिस के द्वारा 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को मलबे से बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार, मामला नई टिहरी जिले का है, जहां पर बुधवार शाम को नागनी के पास ऋषिकेश-चम्बा-गंगोत्री राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच सड़क बनाने में जुटी पोकलैंड मशीन का ऑपरेटर 2 किमी. आगे आमसेरा में देवनगर के पास खुदाई कर रहा था। इसी बीच पहाड़ से मिट्टी का बड़ा टीला मशीन के ऊपर गिर गया। इस हादसे में मशीन का ऑपरेटर और हेल्पर मिट्टी के नीचे दब गया। इसी बीच घटनास्थल पर मौजूद अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं आनन-फानन में अधिकारियों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी।

बता दें कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। पुलिस के द्वारा साढ़े 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मशीन के ऑपरेटर और हेल्पर के शवों को मलबे के नीचे से निकाला गया।
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!