लेखपालों के सरकारी आवास में देर रात काम के बहाने लाई गई युवतियां, चीखें सुनकर लोगों की लगी भीड़

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 10 Sep, 2020 10:45 AM

youths brought in late night at lekhpal s official residence

उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने के साथ ही एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन करके मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने महिलाओं का शोषण करने वालों के विरुद्ध जो कड़े तेवर दिखाए थे, उनपर अब सरकारी अधिकारी ही पानी फेरते दिखाई पड़ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि...

रामपुरः उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने के साथ ही एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन करके मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने महिलाओं का शोषण करने वालों के विरुद्ध जो कड़े तेवर दिखाए थे, उनपर अब सरकारी अधिकारी ही पानी फेरते दिखाई पड़ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि युवतियों के साथ यौन शोषण के शक में पकड़े जाने वाले सरकारी कर्मचारियों को उनके अधिकारी बचाने में जुट जाते हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि काम के बहाने तो कभी नौकरी के बहाने युवतियों के शोषण का यह सिलसिला थमने वाला नहीं है।
PunjabKesari
ऐसी ही घटना हुई रामपुर के सदर तहसील परिसर में हुई है, जहां लेखपालों के लिए बने सरकारी आवासों में युवतियों को काम के बहाने रात में लाया गया और फिर उनके साथ अनहोनी होती कि युवतियों ने शोर मचा दिया। युवतियों का शोर सुनकर लोगों ने 2 लेखपालों को रंगे हाथ पकड़ लिया। अधिकारियों से शिकायत की गई तो अधिकारी भी मामले को दबाने में जुट गए और किसी तरह से समझा-बुझाकर युवतियों को चलता कर दिया गया।
PunjabKesari
रामपुर के सदर तहसील परिसर में जहां लेखपाल लोगों के लिए सरकारी आवास बने हुए। लेखपाल भले ही दूसरी जगहों पर रहते हो, लेकिन उनके नाम पर आवंटित किए गए सरकारी आवासों में रात में युवतियों को काम के बहाने बुलाया जाता है और फिर उनका शोषण किया जाता है। इसका जीता जाता सबूत मिला जब रात ढलते ही रामपुर की तहसील सदर परिसर में दो युवतियों को लेकर आई कार में बैठी युवतियां चीख पुकार करने लगीं। कार से लाई गई युवतियों को देर रात लेखपालों के साथ देखकर आसपास के लोगों को मामला समझने में देर नहीं लगी।यह काम के बहाने लाई गई युवतियों के यौन शोषण का मामला है। युवतियों ने वहां पहुंची मीडिया को बताया कि उनको काम के बहाने रात में 2 लेखपालों विजेंदर सिंह और विष्णु शर्मा द्वारा पनवरिया क्षेत्र से लाया गया था। इससे पहले कि कोई अनहोनी होती उनकी चीख पुकार सुनकर लोग जमा हो गए।

युवतियों को देर रात काम के बहाने तहसील परिसर में बुलाने और उनका योन शोषण किए जाने के आरोप में रंगे हाथों पकड़े गए दोनों लेखपालों की शिकायत जब तहसील विभाग के आला अधिकारियों से की गई तो वह देर रात तहसील परिसर में युवतियों को बुलाने वाले दोनों लेखपालों के खिलाफ किसी तरह की भी कार्रवाई करने से बचते हुए मामले को रफा-दफा करने में जुट गए।

तहसीलदार सदर ने अपने दोनों लेखपालों को बचाते हुए मीडिया को जिस तरह से इस मामले में बयान दिया है वह अपने आप में ही हास्य पद है और इसे देखकर हर कोई समझ सकता है कि वह अपने चहेते लेखपालों को कितनी ढिठाई से बचाने में जुटे हुए है। तहसीलदार ने बताया कि लड़कियों को लाने वाली कार बेहद तेज रफ्तार से तहसील परिसर के अंदर दौड़ लगा रही थी ऐसे में लड़कियां डर से चीखने लगी और उनकी चीख को सुनकर लोगों ने कुछ गलत समझ लिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!