UP में अब डेंगू पर भारी पड़ेगी योगी सरकार, हर रविवार होगा मच्छर पर वार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Jul, 2017 10:54 AM

yogi will be heavily burdened with dengue

सूबे में हो रही लगातार बारिश और बाढ़ के प्रकोप के बाद कई जिलों में डेंगू ने अपने पैर पसार लिए है...

लखनऊः सूबे में हो रही लगातार बारिश और बाढ़ के प्रकोप के बाद कई जिलों में डेंगू ने अपने पैर पसार लिए है। ताजा मामले में कानपुर में एक ही परिवार के 3 लोगों की डेंगू से मौत से हड़कंप मच गया। मामले में योगी सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत जनजागरण कार्यक्रम ‘हर रविवार-मच्छर पर वार’ सहित फीवर हेल्प डेस्क की स्थापना कर दी है।

जिला टास्क फोर्स समिति का गठन
बता दें कि योगी सरकार डेंगू तथा अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी प्रकार की ठोस एवं कारगर कार्यवाही कर रही है। यूपी की चिकित्सा सचिव वी. हेकाली झिमोमी ने बताया कि जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है, जो जिला स्तर पर विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर डेंगू तथा अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु कार्यवाही करेगी।
|
रोकथाम एवं बचाव
 
वहीं प्रदेश में नोटिफिकेशन जारी कर इसे ‘नोटिफियेबल डिजीज’ घोषित कर दिया गया है, जिसके तहत अब निजी चिकित्सालयों, निजी नर्सिंग होम्स एवं निजी पैथालाॅजी को डेंगू व अन्य वेक्टर जनित रोगों से ग्रस्त मरीजों की सूचना जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी को देनी अनिवार्य होगी, सूचना न देने पर सम्बन्धित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।
प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में 10 बेड व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 5 बेड मच्छरदानी युक्त आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा, लखनऊ में भी 300 बेड आरक्षित किए गए हैं। प्रदेश के सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों के साथ बैठक कर भारत सरकार की गाइड लाइन्स के अनुसार डेंगू व अन्य वेक्टर जनित रोगों का इलाज करने की व्यवस्था की गई है।

फीवर हेल्प डेस्क स्थापित
योगी सरकार ने डेंगू के मरीजों को सुविधा एवं सहायता हेतु सभी अस्पतालों में फीवर हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं। गम्भीर मरीजों को उच्चीकृत केन्द्रों तक ले जाने हेतु निःशुल्क 108 एम्बुलेन्स सेवा उपलब्ध कराई गई है। हर संवेदनशील शहर एवं गांव में रोस्टर बनाकर मच्छरों को मारने हेतु लार्वीसाइडल का छिड़काव व फाॅगिंग कराई जा रही है।

रैपिड रिस्पाॅन्स टीम
इसके अलावा, सभी जनपदों में रैपिड रिस्पाॅन्स टीमों का भी गठन किया जा चुका है। इन टीमों का मुख्य कार्य डेंगू तथा अन्य वेक्टर जनित रोग के मरीजों के घर जाकर मच्छरों के लार्वा का पता लगाना और उनको नष्ट करते हुए परिवार के सदस्यों को संक्रमण से बचाव की जानकारी देना है।

बरसात के मौसम में फैलती है महामारी
डेंगु एक विषाणु जनित रोग है। इस रोग में तेज बुखार जड़ों में दर्द तथा माथा में दर्द होता है। कभी-कभी रोगी के शरीर में आन्तरिक रक्तस्त्राव भी होता है। यह 4 प्रकार के विषाणुओं के कारण होता है तथा इस रोग का वाहक एडिस मच्छर की 2 प्रजातियां हैं। बरसात के मौसम में यह रोग महामारी का रूप ले लेता है जब मच्छरों की जनसंख्या अपने चरम सीमा पर होती है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!