UP में पुरानी गाड़ियों में हाई सेक्युरिटी नंबर प्लेट लगाने की जरूरत नहीं: योगी सरकार

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 09 Dec, 2020 10:07 AM

yogi sarkar says no need to install high security number plates

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 पहिया और 4 पहिया वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने का आदेश फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यूपी में एक अप्रैल 2019 के पहले के पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 पहिया और 4 पहिया वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने का आदेश फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यूपी में एक अप्रैल 2019 के पहले के पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अब जरूरी नहीं होगा। परिवहन विभाग ने एचएसआरपी लगवाने की अनिवार्यता को अगले आदेश तक रोक लगा दी है, ऐसे में 22 अक्टूबर 2020 को परिवहन विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश को वापस ले लिया गया है।

दरअसल, पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अनिवार्यता ने गाड़ी मालिकों को परेशान कर दिया था। कहीं ऑनलाइन आवेदन में दिक्कतें सामने आ रही थी तो कहीं नंबर प्लेट के बदले मनमानी पैसा लिया जा रहा था। गाड़ी मालिकों की इस समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने यह निर्णय लिया है। अब पुराने वाहनों में एचएसआरपी लगवाने के लिए बाद में पुन: आदेश दिया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!