किसानों को धोखा देने की फिराक में है योगी सरकार: मसूद अहमद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Jan, 2018 04:20 PM

yogi sarkar is in danger of cheating farmers  masood ahmad

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने दावा किया कि यूपी सरकार एक बार फिर किसानों को धोखा देने का कुचक्र रचने की तैयारी कर रही है। डॉ. अहमद ने यहां कहा कि जयंत चौधरी के नेतृत्व में रालोद के आगरा और बाराबंकी में...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने दावा किया कि यूपी सरकार एक बार फिर किसानों को धोखा देने का कुचक्र रचने की तैयारी कर रही है। डॉ. अहमद ने यहां कहा कि जयंत चौधरी के नेतृत्व में रालोद के आगरा और बाराबंकी में आयोजित महापंचायतों की सफलता को देखकर मौजूदा किसान विरोधी सरकार तिलमिला रही है और मौर्या के नेतृत्व वाली मंत्रिमण्डलीय समिति अपनी रिपोर्ट के माध्यम से आलू किसानों का मंडी शुल्क माफ करने और भाड़े पर खर्च होने वाली धनराशि का 25 प्रतिशत सरकार वहन करने का लॉलीपाप देने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि आलू किसानों का मंडी शुल्क पहले ही माफ है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 25 प्रतिशत भाडा प्रदेश सरकार वहन करे और 75 प्रतिशत गरीब लुटा हुआ किसान वहन करे यह कहां का न्याय है। पहले भी केन्द्र और प्रदेश सरकारें किसानों के साथ धोखबाजी करती रही हैं जिसका जीता जागता प्रमाण कर्जे माफ न होना है। किसानों को स्वामी नाथन आयोग के अनुसार लागत मूल्य का डेढ़ गुना देने का प्रलोभन देने वाली वर्तमान भाजपा सरकारे स्वयं सिद्व धोखेबाज हैं। विगत वर्ष का 10000 करोड़ गन्ना मूल्य तथा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा किसानों के पक्ष में बकाया ब्याज लगभग 14000 करोड़ रूपया अब तक भुगतान नहीं हुआ है तथा सरकार देने की नीयत भी नहीं रखती है।

प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसानों के साथ किसी प्रकार के धोखे को बर्दाश्त नहीं करेगा और समय समय पर इनकी खोखली योजनाओं और इनके झूठ का पर्दाफाश करता रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि 8 फरवरी से पहले आलू किसानों को जयंत चौधरी द्वारा प्रस्तावित राहत न दी गई तो राजधानी लखनऊ में आलू किसानों और राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!