राम की नगरी में योगी सरकार खर्च करेगी 447 करोड़

Edited By Ajay kumar,Updated: 02 Nov, 2019 10:42 AM

yogi government will spend 447 crores in ram s city

अयोध्या को अंतररष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक पर्यटन केन्द्र के तौर पर स्थापित करने की कवायद के तहत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लौहपुरूष बल्लभ भाई पटेल की तर्ज पर रामलला की प्रतिमा के निर्माण और विकास कार्यो के लिये 447 करोड़ रूपये के भारी भरकम बजट को...

लखनऊ : अयोध्या को अंतररष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक पर्यटन केन्द्र के तौर पर स्थापित करने की कवायद के तहत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लौहपुरूष बल्लभ भाई पटेल की तर्ज पर रामलला की प्रतिमा के निर्माण और विकास कार्यो के लिये 447 करोड़ रूपये के भारी भरकम बजट को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में सात प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अयोध्या को अंतररष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जायेगा। वहां भगवान राम की विशाल प्रतिमा का निर्माण किया जायेगा जिसके ईद गिर्द डिजीटल लाइब्रेरी, सांस्कृतिक केन्द्र और फूड प्लाजा पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र होंगे। उन्होने बताया कि सदर तहसील के मीरपुर देवा गांव में स्थापित होने वाली

इस प्रतिमा के आसपास के क्षेत्र के सौदर्यीकरण के 447 करोड़ रूपये की धनराशि मंजूर की है जिसमें चालू वित्तीय वर्ष में 100 करोड रूपये जारी किये जायेंगे।महत्वाकांक्षी परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिये 61़ 3807 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। शर्मा ने बताया कि भगवान राम की प्रतिमा गुजरात में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्टेचू आफ लिबर्टी से भी ऊंची होगी। इसके निर्माण के लिये सीएसआर फंड की भी मदद ली जायेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!