BUDGET 2019: किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना

Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Feb, 2019 10:43 AM

yogi government opened the treasure for farmers women and the elderly

उत्तर प्रदेश सरकार के लोकसभा चुनाव से पहले पेश 2019-20 के बजट में किसानों, नौजवानों, महिलाओं, बुजुर्गों, छात्रों, गरीबों, कामगारों के लिए तमाम योजनाओं की घोषणा की गई है और उनके लिए भारी आवंटन भी किया गया है। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल द्वारा राज्य...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के लोकसभा चुनाव से पहले पेश 2019-20 के बजट में किसानों, नौजवानों, महिलाओं, बुजुर्गों, छात्रों, गरीबों, कामगारों के लिए तमाम योजनाओं की घोषणा की गई है और उनके लिए भारी आवंटन भी किया गया है। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल द्वारा राज्य विधानसभा में पेश बजट का कुल आकार 4 लाख 79 हजार 701 करोड 10 लाख रुपए है जोकि 2018-19 के बजट की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। उत्तर प्रदेश के अब तक के सबसे बड़े इस बजट में राज्य में पूरब से लेकर पश्चिम तक के लिए तमाम योजनाओं का ऐलान किया गया है। बजट में 21 हजार 212 करोड 95 लाख रुपए की नई योजनाएं शामिल की गई हैं।

वित्त वर्ष 2019-20 के इस बजट में 46 हजार 910 करोड़ 62 लाख रुपए का राजकोषीय घाटा अनुमानित है जो कि वर्ष के लिए अनुमानित सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 2.97 प्रतिशत है। बजट में छुट्टा गोवंशीय पशुओं के रखरखाव और गोशाला निर्माण के लिए करीब 448 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में गोवंश के पशुओं के रख-रखाव एवं गोशाला निर्माण कार्य के लिए 247.60 करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में कान्हा गोशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के लिए 200 करोड़ रुपए की बजट व्यवस्था की गई है। बजट में धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत स्थलों के विकास का मजबूत खाका खींचा गया है।

बजट काशी, मथुरा-वृन्दावन, अयोध्या, गढ मुक्तेश्वर, प्रयागराज और नैमिशारण्य जैसे तीर्थ स्थलों को विकसित करने के लिए पर्यटन की दृष्टि से व्यापक प्रावधान करता है। काशी में गंगा तट से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक मार्ग के विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण हेतु 207 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है। बजट में वृंदावन शोध संस्थान के सुदृढ़ीकरण के लिए एक करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया गया है तो उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ में अवस्थापना सुविधाओं के लिए 125 करोड़ रुपए का प्रस्ताव है। अयोध्या के प्रमुख पर्यटन स्थलों के समेकित विकास हेतु 101 करोड़ रुपए की व्यवस्था है तो गढ़ मुक्तेश्वर के पर्यटन स्थलों के समेकित विकास हेतु 27 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।

सरकार के बजट में प्रयागराज में ऋषि भारद्वाज आश्रम एवं श्रृंगवेरपुर धाम, विन्ध्याचल एवं नैमिषारण्य का विकास, बौद्ध परिपथ में सारनाथ, श्रावस्ती, कुशीनगर, कपिलवस्तु, कौशाम्बी एवं संकिसा का विकास, शाकुम्भरी देवी एवं शुक्रताल का विकास, राजापुर चित्रकूट में तुलसी पीठ का विकास, बहराइच में महाराजा सुहेलदेव स्थल एवं चित्तौरा झील का विकास तथा लखनऊ में बिजली पासी किले का विकास प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश में 36 नए थानों के निर्माण, प्रशिक्षण क्षमता में विस्तार तथा बैरक निर्माण पर 700 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!