यूपी कैबिनेट बैठक में माटी कला बोर्ड के गठन समेत इन 15 प्रस्तावाें पर लगी मुहर

Edited By Ajay kumar,Updated: 10 Jul, 2018 03:40 PM

yogi cabinet seal stamped on these 15 proposals

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में माटी कला बोर्ड के गठन समेत 15 प्रस्तावाें पर मुहर लगी। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने इन प्रस्तावाें की जानकारी दी।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में माटी कला बोर्ड के गठन समेत 15 प्रस्तावाें पर मुहर लगी। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने इन प्रस्तावाें की जानकारी दी। 

इन15 प्रस्ताव पर लगी मुहर-
1- कृषि उत्पादन मंडी का पहला प्रस्ताव हुआ है ,सिंघाड़ा पर पहले दो शुल्क लगता था, आधा प्रतिशत सेस और 5 प्रतिशत मंडी शुल्क लगता था, अब शुल्क  हटा लिया गया है।
2- माटी कला बोर्ड का गठन किया गया, खादी एवं ग्राम उद्योग के मंत्री इनके अध्यक्ष होंगे, प्रमुख सचिव खादी इसके सदस्य होंगे ,खनिज , समाज कल्याण वित्त विभाग से सदस्य होंगे, इसके निदेशक अन्य विभाग से होंगे, दस सदस्य शासन द्वारा नामित किये जाएंगे, मिट्टी की उपलब्धता की नीति, कारीगरों को सुविधा उपलब्ध कराना और मार्केटिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
3- गाज़ियाबाद में निर्माण चल रहा है जिसमे दिव्यांग छात्रों के साथ सामान्य छात्रों को साथ पढ़ाई कराना उद्देश्य है ,जिसकी लागत बढ़ गई थी जिसे दे दिया गया है।
4-निजी औद्योगिक पार्को स्थापना हेतु प्रोत्साहन योजना के अंर्तगत भूमि क्रय के सर्किल रेट पर 50 प्रतिशत इंटरेस्ट सात साल के लिए छूट दी जाएगी। मैक्सिम 50 लाख तक प्रति वर्ष दिया जाएगा, दूसरा इंफ्रास्टक्चर के लिए जो लोन लिया जाएगा उसका 60 प्रतिशत लोन एमाउंट सरकार द्वारा दिया जाएगा प्रति वर्ष 10 करोड़ से अधिक नही दिया जाएगा और कुल 50 करोड़ से अधिक पांच साल से अधिक नही देगी सात साल ,तीसरा श्रमिको के लिए जो डमेट्री बनेगी उनपर भी सरकार छूट देगी, सरकार स्टाम्प ड्यूटी पर भी छूट देगी, साथ ही कोई खरीद का बेचता है तो 50 प्रतिशत की छूट भी सरकार की तरफ से दी जाएगी।
5- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी दुर्बल आय वर्ग के लिए आवास बनाये जाने हेतु भूमि उपलब्ध कराने हेतु, इसके लिए नजरुल और ग्राम सभा की जमीन निशुल्क उपलब्ध कराना , साथ ही संशोधन कर ग्राउंड के साथ 9 फ्लोर तक बनेगा पहले तीन फ्लोर तक ही बनता था।
6- 34 वी वाहिनी पीएसी आवास और सीवर लाइन को लेकर वाटर हार्वेस्टिंग के लिए 10 करोड़ 50 लाख का बजट है जिसे पास किया गया।
7 - लोकतंत्र सेनानी की पेंशन को 15 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया,1 जुलाई से यह लागू होगा।
8- जनपद गोरखपुर भरूईया विकास खंड बनाया गया, पी पी गंज को निरस्त किया गया। भाजपा शासन काल मे ही पीपीगंज को विकासखंड बनाया गया था। 
9-  प्रदेश के 788 राजकीय इंटर कालेज में कम्प्यूटर टीचर प्रवक्ता पद के सृजन को पास किया गया, कुल 130 प्रवक्ता रखे जाने का प्रस्ताव है 20 हजार के मानदेय पर इन्हें आउट सोर्सिंग के माध्यम से रखा जाएगा पहले चरण में इसे रखा जाएगा।
10- प्रदेश में वाहन शुल्क वृद्धि की गई है , जिसमे परमिट में 27.34 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। 
11- उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग मृतक आश्रित के विषय मे चालक और प्रतिचालक 587 मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी यह प्रस्ताव पास किया गया।
12- वेतन समिति ने राज्य सड़क परिवहन विभाग ने एरियर  की  वृद्धि की है एक जनवरी 2016 से अनुमन्य करते हिये 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा।
13- परिवहन विभाग के कर्मचारियों को मिलेगा अब सातवें वेतन आयोग का लाभ, कैबिनेट में हुआ प्रस्ताव पास। 
14- स्मार्ट कार्ड पर ड्राइविंग लाइयेन्स जारी करने हेतु, परिवहन विभाग द्वारा त्रिपक्षीय अनुबंध किया गया था, उसका अनुबंध बढ़ाया गया। 
15- पूर्वांचल एक्प्रेस वे के विभिन्न पैकेजों पर अनुमोदन दिया गया, जिसमे 23 हजार 349.37 करोड़ है, इसे 3 वर्ष में पूरा करना है, जो बिड आई है उसमें 1516 हजार करोड़ का लाभ प्रदेश को होगा, कुल आठ पैकेज दिए जा रहे है 93 प्रतिशत जमीन एक्वायर कर लिया गया है। 6500 करोड़ का अब तक मुआवजा दे दिया गया है। एंटी ग्लेयर साथ ही साथ लगाया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!