योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने दी सीमेंट कॉरपोरेशन को मंजूरी, जानिए और किन प्रस्तावों पर लगी मुहर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Mar, 2018 04:13 PM

yogi adityanath cabinet approves the cement corporation

राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यानि शुक्रवार कैबिनेट बैठक की गई। सीएम ने कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई। सबसे महत्वपूर्ण कैबिनेट ने उद्योग विभाग से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी। उत्तर प्रदेश सीमेंट...

लखनऊः राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यानि शुक्रवार कैबिनेट बैठक की गई। सीएम ने कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई। सबसे महत्वपूर्ण कैबिनेट ने उद्योग विभाग से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी। उत्तर प्रदेश सीमेंट कॉरपोरेशन के कर्मचारियों को राज्य सरकार के दूसरे विभाग में समायोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को पहले ही आदेश दिया था। इन कर्मचारियों के समायोजन को आज कैबिनेट ने मंजूरी दी। बता दें कि प्रदेश में उत्तर प्रदेश सीमेंट कॉरपोरेशन 1999 में बंद हुई थी। कैबिनेट बैठक में यूपी सीमेंट कॉरपोरेशन के कर्मचारियों को राज्य सरकार के दूसरे विभाग में समायोजित करने का निर्णय लिया गया है। 

BRD मेडिकल कॉलेज के निर्माण के मानक में बदलाव को दी हरी झंडी 
वहीं कैबिनेट ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के निर्माण के मानक में बदलाव को हरी झंडी दी है। यहां पर अब 10 मंजिल का बीआरडी मेडिकल कॉलेज बनेगा। इससे पहले 16 मंजिल के निर्माण को मंजूरी मिली थी। इसके साथ ही सरकार गंगा नदी के किनारे बिजनौर से बलिया तक 27 जिलों के दोनों तरफ हरित पट्टी बनाएगी। यह हरित पट्टी एक-एक किलोमीटर की होगी। इसके बाद दूसरे चरण में सहायक नदियों को शामिल किया जाएगा। सरकार इस योजना को स्वयंसेवी संगठनों की मदद से आगे विस्तार देगी। इसमें एक व्यक्ति-एक वृक्ष योजना भी शामिल होगी।

नए सिनेमाहाल के निर्माण में होगी सहूलियत
योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में कैबिनेट बैठक में संस्थागत वित्त की सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना को राजस्व विभाग को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। इसके साथ ही प्रदेश में सिनेमाहाल के निर्माण, संचालन, लाइसेंस प्रणाली के सरलीकरण को मंजूरी दी। इसका एक महीने में ऑनलाइन लाइसेंस मिलेगा। नई व्यवस्था को 5 वर्ष तक के लिए मंजूरी मिली है। इसमें मनोरंजन कर विभाग का प्रस्ताव मंज़ूर किया गया। इस फैसले से अब प्रदेश में नए सिनेमाहाल के निर्माण में सहूलियत होगी।

गन्ना किसानों का होगा सम्मान
अब राज्य स्तर पर गन्ना किसानों का सम्मान होगा। राज्य स्तर के तीन बेहतर किसानों को सरकार सम्मानित करेगी। साथ ही सीएम प्रशस्ति पत्र देंगे। 21 और 31 और 51000 के पुरस्कार होंगे।  इसके अलावा राज्य स्तर पर तीन गन्ना समितियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा और राज्य की बेहतरीन चीनी मिलों को सरकार अवार्ड देंगे। सभी पुरस्कार राज्य स्तर पर समारोह आयोजित कर दिए जाएंगे।

8 रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को दी मंजूरी
कैबिनेट ने प्रदेश में 8 रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को मंजूरी दी। कुंभ मेले के लिए स्थाई निर्माण के निर्देश दिए गए। कैबिनेट ने PWD के प्रस्ताव को मंज़ूर किया। प्रदेश में 8 रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण को मंजूरी। कुम्भ मेले में अस्थाई निर्माण को भी मंजूरी मिली  पनकी में 660 मेगावाट के नए पावर प्लांट को कैबिनेट की मंजूरी दी। 44 महीने में पावर प्लांट बनेगा। 5816 करोड़ की परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी। कानपुर के पनकी में बिजली की 660 मेगा वाट की नई यूनिट लगेगी। इसके लिए 5816 करोड़ रुपए का बजट अनुमोदित किया गया है। यह योजना 44 माह में पूरी हो जाएगी।

नई गेहूं क्रय नीति को दी मंजूरी
योगी आदित्यनाथ सरकार ने नई गेहूं क्रय नीति को मंजूरी दी। 1735 रुपए प्रति कुंतल समर्थन मूल्य और 10 रुपए उतराई। 72 घंटे में किसानों के खाते में ऑनलाइन पेमेंट करना होगा । ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन। धान क्रय केंद्रों की तरह से गेहूं खरीद के लिए भी ज्यादा से ज्यादा केंद्र खोले जाएंगे। जहां एक अप्रैल से 15 जून तक गेहूं की खरीद होगी। ज्यादा से ज्यादा क्रय केंद्र खोले जाने का निर्णय लिया गया। सारे केंद्र ऑनलाइन जुड़े रहेंगे। किसानों को 1735 रुपए प्रति क्विंटल और 10 रुपए किराया के रूप में भुगतान किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!