योग एक बेहतरीन चीज, इसे मजहब से जोड़कर न देखा जाए: मुस्लिम धर्मगुरु

Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Jun, 2018 03:15 PM

yoga is excellent thing not to be associated with religion

पूरी दुनिया में गुरुवार को अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मनाने की जोरदार तैयारियों के बीच मुस्लिम रहनुमाओं का कहना है कि योग हिन्‍दुस्‍तान का कीमती सरमाया है मगर इसे मजहब से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। मुस्लिम धर्मगुरुओं का मानना है कि योग को मजहब से...

लखनऊ: पूरी दुनिया में गुरुवार को अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मनाने की जोरदार तैयारियों के बीच मुस्लिम रहनुमाओं का कहना है कि योग हिन्‍दुस्‍तान का कीमती सरमाया है मगर इसे मजहब से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। मुस्लिम धर्मगुरुओं का मानना है कि योग को मजहब से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए और जो लोग इसे लेकर मुसलमानों की सोच पर शक करते हैं, उन्‍हें यह समझना चाहिए कि दुनिया के बहुत से इस्‍लामी मुल्‍कों ने 21 जून को अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मनाने की रवायत को अपनाया है।

ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्‍ता मौलाना सज्‍जाद नोमानी ने बातचीत में कहा कि इस्‍लाम शारीरिक फिटनेस को बहुत प्रोत्‍साहित करता है। इस मजहब में तंदुरुस्‍त रहने से जुड़ी हर चीज को बेहतर माना गया है। उसी तरह बाकी धर्मों के रहनुमाओं ने भी अपनी-अपनी कौम के लोगों को फिट रखने के दीगर तरीके ईजाद किए हैं। उन्‍होंने कहा कि जहां तक योग का सवाल है तो एक कसरत के रूप में बेहतरीन चीज है। मगर उसके लिए किसी ऐसी क्रिया को अनिवार्य नहीं बनाया जाना चाहिए, जिसे दूसरे धर्म के लोग स्‍वीकार ना कर सकें। सबसे जरूरी बात यह है कि योग का राजनीतिक इस्‍तेमाल ना हो। मगर, अफसोस यह है कि ऐसा किया जा रहा है।

मौलाना नोमानी ने कहा कि किसी पर कोई खास शारीरिक अभ्‍यास थोपना सही नहीं है। हिन्‍दुस्‍तान जैसे बहुसांस्‍कृतिक देश में ‘वन नेशन, वन कल्‍चर’ की आक्रामक हिमायत करने वाले लोग अपनी ऐसी विचारधारा और कार्यों को थोपने की कोशिश कर रहे हैं, जो इस्‍लाम के बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ है। इस पर हमारी आपत्ति गलत नहीं है। योग को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं खड़ा किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि हर धर्म और वर्ग के लोगों को योग दिवस को प्रोत्‍साहित करना चाहिए, मगर इसके लिए जरूरी है कि वह रहमत बने, जहमत नहीं।

ऑल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्‍ता मौलाना यासूब अब्‍बास ने कहा कि योग को मजहब से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। इसका ताल्‍लुक सिर्फ शरीर से है। योग हिन्‍दुस्‍तान का बेशकीमत सरमाया है जो दुनिया में मशहूर हो रहा है। जो लोग योग को मजहब से जोड़कर देखते हैं, वे दरअसल इंसानियत को बीमार देखना चाहते हैं।  उन्‍होंने कहा कि मैंने खुद केन्‍द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ लखनऊ में योग किया था। बहुत से इस्‍लामी मुल्‍कों ने अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस को अपनाया है और वहां इसे हर साल जोश-ओ-खरोश से मनाया जाता है।

योग के दौरान किए जाने वाले मंत्रोच्‍चार पर अक्‍सर मुसलमानों की आपत्ति के बारे में पूछे जाने पर मौलाना अब्‍बास ने कहा कि मुसलमान सिर्फ अल्‍लाह की इबादत करते हैं। योग को इबादत समझकर नहीं किया जाना चाहिए। दुनिया के प्रमुख इस्‍लामी शोध संस्‍थानों में शुमार की जानी वाली शिबली एकेडमी आजमगढ़ के नाजिम मौलाना इश्तियाक अहमद जिल्‍ली ने कहा कि योग दरअसल एक कसरत है और उसे उसी तरह से लिया जाना चाहए। यह सच है कि कोई भी चीज जो हमारे बुनियादी अकायद (आस्‍था) से टकराती है, वह हमें कुबूल नहीं है।  इस सवाल पर कि योग को लेकर मुस्लिमों की सोच पर अक्‍सर सवाल खड़े किए जाते हैं।

महान दार्शनिक और वैज्ञानिक अलबैरूनी ने हिन्‍दुस्‍तान में रहकर ब्राह्मणों समेत तमाम हिन्‍दू कौम और उनके मजहब को बेहद करीब से देखा है। उसकी किताब ‘अलबैरूनीका इण्डिया’ में हिन्‍दू मजहब की सहिष्‍णुता की जबर्दस्‍त तारीफ की गई है। हालांकि योग को लेकर मुस्लिमों की सोच के बारे में जिस तरह की बातें की जा रही हैं, वे भी सही नहीं हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!