महिलाएं अपनी शक्ति पहचानें तथा बच्चों को संस्कारवान शिक्षा दें: आनंदीबेन

Edited By Ramkesh,Updated: 22 Nov, 2020 07:59 PM

women should recognize their power and educate children in sacrament anandiben

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने कहा है कि महिलाएं अपनी शक्ति पहचानें तथा सकारात्म द्दष्टिकोण अपनाकर बच्चों को संस्कारवान एवं गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करें।

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने कहा है कि महिलाएं अपनी शक्ति पहचानें तथा सकारात्म द्दष्टिकोण अपनाकर बच्चों को संस्कारवान एवं गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करें। पटेल ने आज अपने एक दिवसीय मुरादाबाद जिले के भ्रमण कार्यक्रम के तहत यहां आईएफटीएम यूनिवर्सिटी में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं से संवाद स्थापित किया तथा कोविड संक्रमण के नियंत्रण में उल्लेखनीय योगदान करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

उन्होंने मुरादाबाद सकिर्ट हाउस में ओडीओपी टूल किट एवं ऋण वितरण समारोह तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम में सम्मिलित हुई तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना एवं स्वरोजगारपरक योजना तहत लाभार्थियों को टूल किट एवं स्वीकृति पत्र वितरित किये तथा क्षयरोग ग्रसित बच्चों को गोद लेने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं की सराहना एवं उत्साहवर्धन किया। राज्यपाल महोदया ने सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट रामगंगा विहार मुरादाबाद में च्च्पोषण वाटिका का उद्घाटन किया तथा प्रोजेक्ट स्नेहच्च् के तहत 500 कुपोषित बालकों के कल्याणार्थ विशेष कार्यक्रम को शुभारम्भ भी किया। 

राज्यपाल ने सकिर्ट हाउस सभागार में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा विंध्य क्षेत्र की पेयजल परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग भी किया। श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने अपने भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम आईएफटीएम यूनिवर्सिटी मुरादाबाद में आयोजित मिशन शक्ति के तहत महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि महिलाएं अपनी शक्ति पहचानें तथा सकारात्म द्दष्टिकोण अपनाकर बच्चों को संस्कारवान एवं गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने महिला साक्षरता तथा नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि लडकियों और लडकों के बीच कोई भेदभाव नही करना चाहिए। अगर समाज की सोच को बदल दे तो लडकियां आगे बढती रहेंगी। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य यही है कि नारी को सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बल प्रदान किया जाये। समाज में महिला सुरक्षा का बिन्दु महत्वपूर्ण है। बच्चों को ठीक वातावरण मिलें तथा ठीक से पढ़ाया जाये। लड़के-लडकी को समान रुप से देखने की आवश्यकता होगी। महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी और किसी से नही डरेंगी तथा महिलाएं समाज की मुख्य धारा में आकर कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि सबके लिए शिक्षा का बहुत महत्व है तथा शिक्षा का दीप ही इस अंधेरे को मिटा सकता है। राज्यपाल ने महिलाओं का आह्वान किया कि आज ही हमें शिक्षित होने का संकल्प लेना है तथा सारी समस्याओं का समाधान शिक्षा से ही संभव है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!