महिला आयोग ने प्रियंका संग धक्कामुक्की को लेकर UP पुलिस से मांगा जवाब, कहा- ये अस्वीकार्य

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 05 Oct, 2020 04:00 PM

women s commission seeks reply from up police over priyanka gandhi

राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कथित धक्कामुक्की को लेकर उतर प्रदेश पुलिस से जवाब मांगा है। महिला आयोग ने कहा कि इस तरह

नयी दिल्ली/हाथरसः राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कथित धक्कामुक्की को लेकर उतर प्रदेश पुलिस से जवाब मांगा है। महिला आयोग ने कहा कि इस तरह का असंवेदनशील व्यवहार पूरी तरह अस्वीकार्य है।

आयोग ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रीय महिला आयोग प्रियंका गांधी के हाथरस जाते समय पुलिस द्वारा उनके साथ की गई कथित धक्कामुक्की की निंदा करता है। उसने कहा, ‘‘मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से जल्द से जल्द जवाब मांगा है। आयोग के अनुसार, पत्र की एक प्रति नोएडा के जिलाधिकारी और पुलिस उपायुक्त को भेजी गई है।

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ शनिवार दोपहर उस दलित युवती के परिवार से मिलने हाथरस जा रही थीं, जिसकी कथित रूप से सामूहिक बलात्कार एवं हमले के बाद मौत हो गई थी। प्रियंका जब वहां जा रही थीं तो दिल्ली-उप्र सीमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। इस दौरान हेलमेट पहने हुए एक पुलिसकर्मी ने डीएनडी टोल प्लाजा पर प्रियंका को रोकने का प्रयास किया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!