UP: साप्ताहिक बंदी रहेगा जारी, 30 सितम्बर तक नहीं होगा कोई धार्मिक आयोजन

Edited By Ramkesh,Updated: 27 Aug, 2020 07:06 PM

weekly will continue till september 30

मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य के सभी बाजारों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार व रविवार को ही रहेगी। 30 सितम्बर तक पूरे राज्य में कोई भी धार्मिक व सार्वजनिक कार्यक्रम करने की अनुमति न दी जाए।

लखनऊ: मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य के सभी बाजारों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार व रविवार को ही रहेगी। 30 सितम्बर तक पूरे राज्य में कोई भी धार्मिक व सार्वजनिक कार्यक्रम करने की अनुमति न दी जाए। राज्य में प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को स्वच्छता, सेनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इन कार्यों से जहां कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद मिल रही है, वहीं संचारी रोगों पर भी प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारियों को बाजारों की साप्ताहिक बन्दी सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि शासन द्वारा बाढ़ प्रभावित जनता के लिए सभी प्रकार की मदद की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा जाए। 

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को मकान के क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा अविलम्ब उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये है। किसानों को खाद की उपलब्धता में कोई असुविधा न होने पाए, इसके लिए खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कारर्वाई के साथ-साथ खाद की सुगम आपूर्ति के लिए सभी प्रबन्ध किए जाएं। अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा की गयी कारर्वाई में अब तक धारा 188 के तहत 2,05,399 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 1,35,96,912 वाहनों की सघन चेकिंग में 69,765 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 69,75,88,709 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिये कुल 4,32,924 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। 

उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1117 लोगों के खिलाफ 831 एफआईआर दर्ज करते हुए 393 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज के तहत अब तक 2365 मामलों में संज्ञान में लेते हुए कारर्वाई की गयी है। प्रदेश के 15,471 कन्टेनमेंट जोन के 1196 थाना क्षेत्र में 14,35,590 मकानों के 82,35,427 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन कन्टेनमेंट जोन में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 37,914 है। प्रदेश में हॉटस्पॉट वाले बस्तियों की अनुमानित जनसंख्या 87,52,630 के सापेक्ष 15,587 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ/मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है। डोर स्टेप डिलिवरी ‘फल, सब्जी आदि' कुल 19,264 वाहन लगाये गये हैं। डोर स्टेप डिलिवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 16,786 है। प्रोविजन स्टोर के माध्यम से डिलिवरी करने वालों की संख्या 16,785 है। हॉट स्पॉट क्षेत्रों में कुल 20 प्रचलित सामुदायिक किचन हैं। इन बस्तियों में 22,46,529 राशन काडर पर खाद्यान्न वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त सरकारी संस्थाओं/सामुदायिक किचन के माध्यम से 1,088 नागरिकों को लाभान्वित तथा धार्मिक/स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से 296 नागरिकों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यों से जुडे़ 17.14 लाख श्रमिकों को द्वितीय किश्त का भी भुगतान किया जा चुका है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!