विवेक तिवारी हत्याकांड में नया मोड़, FIR में दोषी कांस्टेबलों के नाम और पते गायब

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Sep, 2018 03:25 PM

vivek tiwari murder case names and addresses of convicted missing in fir

उत्तर प्रदेश राजधानी में हुए विवेक हत्याकांड में उस समय नया मोड़ आया जब मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी की कॉपी सामने आई। जिसमें यूपी पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राजधानी में हुए विवेक हत्याकांड में उस समय नया मोड़ आया जब मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी की कॉपी सामने आई। जिसमें यूपी पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि एफआईआर में दोषी पुलिस कांस्टेबलों के नाम और पते गायब थे और यह केस अज्ञात व्यक्तियों के नाम पर दर्ज किया गया है। पुलिस अपने लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है जबकि एसएसपी,डीजीपी ने बयान देकर कहा था कि यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई जिससे एप्पल कंपनी के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ सरकार व प्रशासन द्वारा विवेक की पत्नी को आर्थिक सहायता व नौकरी का आश्वासन देने के बाद आज उसका अंतिम संस्कार किया गया।

PunjabKesariइस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी कांस्टेबलों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है। लेकिन हत्याकांड में दर्ज की गई प्राथमिकी की कॉपी सामने आने से पुलिस की लापरवाही जाहिर हो रही है। जिसमें आरोपी दोनों पुलिसवालों के नाम और पते नहीं है। एफआईआर अज्ञात पुलिसवालों के नाम दर्ज की गई है, जबकि आरोपी कॉन्सटेबल प्रशांत चौधरी और संदीप इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं और मीडिया में उनका बयान भी चल रहे हैं।

PunjabKesariपुलिस में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि मैं सना अपने कलीग के साथ जा रही थी। उनका नाम विवेक तिवारी है। CMS गोमती नगर विस्तार के पास हमारी गाड़ी खड़ी हुई थी, तब तक सामने से पुलिसवाले आए, हमने उनसे बचकर निकलने की कोशिश की, उन्होंने हमें रोकने की कोशिश की, उसके बाद अचानक से ऐसा लगा कि गोली चली। हमने वहीं से गाड़ी आगे बढ़ाई। आगे हमारी गाड़ी अंडरपास दीवार से टकराई और विवेक का काफी खून बहने लगा। मैंने सबसे मदद लेने की कोशिश की। थोड़ी देर में पुलिस आई, जिसने हमें अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिली है कि विवेक की मौत हो चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!