CAA के खिलाफ रामपुर में आगजनी और पथराव, एक की मौत

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 21 Dec, 2019 03:24 PM

violent protest in rampur against caa police tear gas shells

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ रामपुर में प्रदर्शन हिंसक हो गया है। प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई है। इस दौरान एक की मौत हो गई है। सूत्रों का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बेरिकेड्स तोड़े और पुलिस पर पत्थर फेंके हैं। जिसके बाद...

लखनऊः नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ रामपुर में प्रदर्शन हिंसक हो गया है। प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई है। इदगाह के पास इकट्ठा होकर लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और भीड़ बिल्कुल आमने सामने हो गई। प्रदर्शन के दौरान भीड़ इतनी उग्र हो गई कि उन्होंने एक पुलिस जीप के अलावा आठ अन्य वाहनों को भी फूंक दिया। इस दौरान एक की मौत होने की खबर सामने आई है, लेकिन इसकी अभी अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।
PunjabKesari
सूत्रों का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बेरिकेड्स तोड़े और पुलिस पर पत्थर फेंके हैं। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां बरसाई और आंसू गैस के गोले छोड़े।

हिंसक प्रदर्शन के चलते 28 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। उन्नाव, सुल्तानपुर, अमेठी, आगरा, संभल, मेरठ, सहारनपुर, मऊ, आजमगढ़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, प्रयागराज, बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, रामपुर, फिरोजाबाद, बहराइच, गोंडा, सीतापुर, बिजनौर, गोरखपुर, कानपुर, एटा में इंटरनेट बंद है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!