mahakumb

ठेकेदार बोला- ‘हमारी पहुंच ऊपर तक है…’, सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी पर ग्रामीणों ने किया विरोध, रोका कार्य

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Feb, 2025 02:59 PM

villagers protested against ignoring the standards in road construction

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़क मानक के अनुसार नहीं बनाई जा रही है जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। पीडब्ल्यूडी के द्वारा डाली जा रही सड़क में आरसीसी सड़क भी शामिल है जिसे ग्रामीणों ने रोक दिया है।

Amroha News, (मो. आसिफ): उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़क मानक के अनुसार नहीं बनाई जा रही है जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। पीडब्ल्यूडी के द्वारा डाली जा रही सड़क में आरसीसी सड़क भी शामिल है जिसे ग्रामीणों ने रोक दिया है।
PunjabKesari
बता दें कि अमरोहा जनपद के तहसील हसनपुर के गांव ढक्का से भदौरा लिंक मार्ग पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क बनाई जा रही है, जिसमें गांव के बाहरी रास्तों पर आरसीसी भी डाली जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क मानक के अनुसार नहीं डाली जा रही है और अधिकारियों की मिलीभगत से ये सब हो रहा है। ग्रामीणों ने सड़क का कार्य रोक दिया है। उनका कहना है कि जब तक सही मानक के अनुसार सड़क का कार्य नहीं किया जाएगा तब तक सड़क का कार्य नहीं करने दिया जाएगा। सड़क में सीमेंट बजरी की मात्रा कम है और वाइब्रेटर नहीं लगाया जा रहा है।
PunjabKesari
ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार कहते है कि हमारी सेटिंग ऊपर तक है हमारा कुछ नहीं होने वाला। वहीं अधिकारियों के कानों तक बात पहुंचने के बाद भी अनसुनी की जा रही है। कुछ दिन में ये सड़क जर्जर हालत में हो जाएगी और सिर्फ सरकारी पैसे का बंदरबाट किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क की सही तरह से जांच की जाए जिससे मानक के अनुसार काम ना करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!