सैफई PGI में भर्ती मरीज ने वीडियो किया वायरल, कहा-हमें यहां मरने के लिए भेजा गया

Edited By Ajay kumar,Updated: 27 Apr, 2020 12:51 PM

video admitted by saifai pgi viral said  we were sent here to die

आगरा के पारस अस्पताल से सैफई पीजीआई में शिफ्ट किये गए 69 कोरोना मरीजों में से एक 17 साल के पेशेंट ने सैफई की अव्यवस्थाओं की वीडियो वायरल कर पोल खोल दी।

इटावा: आगरा के पारस अस्पताल से सैफई पीजीआई में शिफ्ट किये गए 69 कोरोना मरीजों में से एक 17 साल के पेशेंट ने सैफई की अव्यवस्थाओं की वीडियो वायरल कर पोल खोल दी। वीडियो में चारों तरफ गंदगी फैली नजर आ रही है। इस वीडियो के माध्यम से उस नवयुवक ने अपील की है कि इस वीडियो को माननीय पीएम और प्रदेश के सीएम योगी तक भेजा जाए जिससे वहां की हकीकत लोगों को पता चले। इस वीडियो में नव युवक हताश होकर यह कहता भी नजऱ आ रहा है कि लगता है " हमें आगरा से यहां सैफई मरने के लिए भेज दिया गया है।’

PunjabKesari
युवक की अपील पर कई लोगों ने वीडियो को ट्वीट कर दिया। वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आने पर जि़लाधिकारी इटावा ने मुख्य विकास अधिकारी को हालात का जायजा लेने मौके पर भेजा। जिलाधिकारी के आदेश के बाद जाएजा लेने पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी आर गणपति राजा भी स्थिति देखकर दंग रह गए। उन्होंने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ है उससे भी ज्यादा कमियां हैं। सैफई पीजीआई में गन्दगी के साथ खाना भी नहीं मिला रहा है। 

PunjabKesari
मीडिया से मुखातिब होते हुए सीडीओ ने बताया कि वहां गंदगी तो है ही साथ मे शिकायत मिली है कि वहां कोरोना पेशेन्ट को खाना भी समय से नहीं मिलता है। अब अगर ऐसी स्थिति सैफई पीजीआई में है तो फिर वहां कोरोना से जंग लड़ रहे 69 मरीजों का क्या हाल होगा समझा जा सकता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!