आरती के दौरान उपजे बवाल पर DM सख्त, गांगा आरती में शामिल होने से पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Edited By Ramkesh,Updated: 18 Feb, 2021 08:43 PM

varanasi registration will have to be done before joining ganga aarti

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा घाट पर आरती के दौरान उपजे बवाल को लेकर डीएम ने सख्त रूख अपना लिया है। उन्होंने आदेश दिया है कि अब गंगा आरती करने से पहले सभी को रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा।  जिला प्रशासन ने इसका निर्देश जारी कर दिए है। बता दें कि इसका...

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा घाट पर आरती के दौरान उपजे बवाल को लेकर डीएम ने सख्त रूख अपना लिया है। उन्होंने आदेश दिया है कि अब गंगा आरती करने से पहले सभी को रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा।  जिला प्रशासन ने इसका निर्देश जारी कर दिए है। बता दें कि इसका आदेश डीएम को इस लिए जारी करना पड़ा क्यों कि वाराणसी के अस्सी घाट पर दो संस्था घाट पर आरती के लिए आमने-सामने आ गए। इस मामले में पंडा समाज ने दूसरी आरती कर रही संस्था का विरोध किया। मामले ने तूल इसलिए पकड़ा क्योंकि सुबह-ए-बनारस संस्था द्वारा सुबह की आरती की जा रही थी। इसी के साथ सांध्य आरती भी शुरू कर दी गई, जबकि पहले से अस्सी घाट पर सांध्य आरती की जा रही है। इसी को लेकर विवाद हो गया जिसके समाधान के लिए डीएम ने आरती के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया।

डीएम कौशल किशोर शर्मा ने बताया कि सभी घाटों का स्वामित्व नगर निगम के पास है। अब सभी को नगर निगम में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा।  उन्होंने कहा कि घाट पर स्थान भी नगर निगम ही आवंटित करेगा इसके साथ ही आरती के रजिस्ट्रेशन का हर साल नवीनीकरण होगा। गांगा घाट पर किसी तरीके से अतिक्रमण किसी भी तरह बदर्शत नहीं किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!