वाराणसी: कालभैरव के दर्शन के बाद PM मोदी ने भरा नामांकन

Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Apr, 2019 06:14 PM

prime minister narendra modi has filled the nomination papers

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘काशी के कोतवाल' बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लेकर वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मोदी ने जिला मुख्यालय परिसर स्थित रायफल क्लब सभागार में बने अस्थाई निर्वाचन कार्यालय में

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘काशी के कोतवाल' बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लेकर वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मोदी ने जिला मुख्यालय परिसर स्थित रायफल क्लब सभागार में बने अस्थाई निर्वाचन कार्यालय में जिलाध्यक्ष सह जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह के समक्ष अपना नामांकन किया। निर्वाचन अधिकारी ने उनके नामांकन कागजातों की जांच की। इसके बाद मोदी ने उनके सामने खड़े होकर शपथ ली। मोदी के साथ उनके प्रस्तावक मौजूद थे। प्रस्तावकों में वैज्ञानिक, राष्ट्रीय स्वंय सेवक, डोम राजा, चौकीदार एवं महिलाएं शामिल हैं।

PunjabKesari

जानकारी मुताबिक नामांकन से ठीक पहले मोदी ने अपनी प्रस्तावकों में शामिल डॉ. अन्नपूर्णा शुक्ला के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। डॉ. शुक्ला ने उन्हें स्नेहपूर्वक आर्शीवाद दिया। सूत्रों के मुताबिक प्रस्तावकों में जगदीश चौधरी, सुभाष गुप्ता, रमाशंकर पटेल आदि शामिल हैं। मोदी के नामांकन स्थल पर पहुंचने से पहले भाजपा एवं राजग के अनेक वरिष्ठ नेता पहुंच गए थे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजग नेताओं की आगवानी की और नामांकन के अवसर पर शुभकानाएं देने के लिए उनका आभार प्रकट किया। प्रधानमंत्री ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश बादल का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया, वहीं अन्य नेताओं से हाथ मिलाकर नामांकन में आने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

PunjabKesari

भाजपा नेताओं में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सड़क परिहन मंत्र नितिन गडकरी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, लोक जन शक्ति प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, अपना दल की नेता एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद थे। शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं उसके सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं ने उपस्थिति होकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की एकजुटता दिखाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड प्रमुख नीतीश कुमार, भाजपा नेता एवं असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, राजग के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। नामांकन के बाद सहयोगी दलों एवं उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं उन्हें दूसरी बार वाराणसी से नामांकन करने के लिए बधाई दी।

PunjabKesari

दक्षिणी भारत के कई नेताओं के अलावा एवं उत्तर-पूर्वी राज्यों के भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं मौजूद थे। एआईएडीएमके, नॉर्थ ईस्ट केमोक्रेटिक एलायंस (एनईडीए), अपना दल समेत भाजपा के तमाम सहयोगी दलों के शीर्ष नेता मोदी को शुभकामनाएं दीं। वाराणसी में आखिरी चरण में 19 मई को चुनाव है। मोदी ने 2014 में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनावी मुकाबला जीतने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री चुने गए थे। इससे पहले वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। प्रधानमंत्री रहते वाराणसी लोक सभा चुनाव के लिए नामांकन करने वाले पहले राजनेता हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!